12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बेटे का एक्सीडेंट, अस्पताल में कराया भर्ती

केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बेटे प्रद्युम्न खराड़ी की एसयूवी कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में प्रद्युम्न खराड़ी घायल हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत प्रद्युम्न को कोटड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Babulal Kharadi Son Accident

उदयपुर। केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बेटे प्रद्युम्न खराड़ी की एसयूवी कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में प्रद्युम्न खराड़ी घायल हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत प्रद्युम्न को कोटड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार प्रद्युम्न खराड़ी (23) रविवार सुबह एसयूवी कार लेकर निचला थला से कोटड़ा किसी काम के लिए जा रहे थे। इस दौरान घर से कुछ दूरी पर एसयूवी अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई। हादसे में प्रद्युम्न के सीने और अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही कोटड़ा सीआई रामरूप मीणा भी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। दुर्घटना के बाद प्रद्युम्न को कोटड़ा सीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनका मल्टी स्पेशलिटी विंग में उपचार जारी है।

वहीं एमबी अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि उनके सीने में अंदरूनी चोट लगी है। फिलहाल हालत खतरे से बाहर है। डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख में लगी है। केबिनेट मंत्री के पुत्र के गंभीर घायल होने की सूचना मिलते ही भाजपा के पदाधिकारियों सहित आमजन और कार्यकर्ता हाल चाल जानने उदयपुर एमबी हॉस्पिटल पहुंचे।

यह भी पढ़ें : ड्राइवर को नींद की झपकी आने से बेकाबू होकर पलटी निजी बस, मची चीख-पुकार