27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

video : यहां सीएम के ल‍िए बनाया था मंच लेकिन रथ से नीचे नहींं उतरकर रथ की छत पर चढ गईंं..और यहीं से द‍िया भाषण

www.patrika.com/rajasthan-news

Google source verification

उदयपुर. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भीण्डर में सभा करने के बाद खेरोदा खरसाण होते हुए भटेवर पहुंची। खेरोदा में सीएम का कांग्रेसी महिला सरपंच ने ग्रामीणों के साथ जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने खेरोदा मेंं हुए विकास कार्योंं का सरपंच से संवाद किया और जनता को काम गिनाए। इसके बाद मुख्यमंत्री का रथ खरसाण होते हुए भटेवर पहुंचा। जहां पर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया,वल्लभनगर भाजपा प्रभारी गणपतलाल मेनारिया ने उनका स्वागत किया। सीएम की भटेवर में भी आनन फानन मेंं सभा करवाने के लिए मंच तैयार किया गया लेकिन वह रथ से नीचे नहींं उतरकर रथ की छत पर चढ गई और उसी माइक से संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने जनता का आभार जताया जो धूप में खडे़ रहकर इंतजार करते रहे। उन्होंंने सरकार की योजनाएं गिनाई और फिर से सत्ता मेे लाने का आशीर्वाद मांगकर 5 मिनिट के संबोधन में बात खत्म कर मावली के लिए प्रस्थान कर गई। इससे पहले गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने अपने संबोधन मेंं कहा कि कांग्रेस ने शुरू मेंं बोलना शुरू किया लेकिन अब बोलती बंद हो गई है। उन्होंंने यह भी कहा कि पार्टी के जड़़ा़ेें मेंं तेजाब कोई नहींं डाल सकता। इस पार्टी को कार्यकर्ताओं ने मेहनत से सींचा है। हम आपको बता देंं क‍ि भटेवर मेंं यह सभा स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता जो रणधीरसिंह भीण्डर के विरोधी धड़े मेंं गिने जाते हैंं उनकी ओर से करवाने के जतन किए गए लेकिन यहां पर भीण्डर के मुकाबले माहौल फीका दिखा।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़