
फाइल फोटो
Rajasthan News: अरावली को बचाने के लिए हाइकोर्ट की सख्ती व राजस्थान पत्रिका के उठाए मुद्दे पर पहली बार राज्य सरकार ने गंभीर होते हुए नई हिल पॉलिसी का ड्राफ्ट जारी किया है। सरकार ने इस पर 20 दिसम्बर तक आपत्तियां व सुझाव मांगें हैं। सरकार ने नई हिल पॉलिसी में पहाड़ों को तीन श्रेणी में बांटने के साथ ही 15 डिग्री से ऊपर निर्माण पूरी तरह से रोक लगा दी है। पहाड़ों पर आवासीय कॉलोनी प्लान को प्रतिबंधित किया है।
वहीं फार्म हाउस, एम्युजमेंट पार्क, रिसोर्ट निर्माण को नियमों में बांधा है। जलाशयों को बचाने के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात कि पहाड़ों की श्रेणी के निर्धारण के लिए संबंधित स्थानीय निकायों को भारत सरकार की स्टेट रिमोट सेंसिंग एजेन्सी या उसके समकक्ष तकनीकी संस्था का सहयोग लेने के लिए पाबंद किया है। यह एजेन्सी ही तय करेगी कि कौनसे पहाड़ पर निर्माण होगा? कितना होगा और कौनसे पूर्णत: निर्माण निषेध क्षेत्र होंगे। राजस्थान सरकार ने जलस्त्रोत बचाने के लिए कदम उठाए हैं। नदी-नालों व बावड़ी से निर्माण की दूरी तय की है।
अरावली को बचाने के लिए पत्रिका ने ‘ऐसे तो खत्म हो जाएगी अरावली’ मुहिम चला रखी है। मुहिम के बाद हाइकोर्ट ने पहाड़ों के निर्माण पर पूरी तरह से रोक लगा दी। गौरतलब है कि भूमाफिया ने पहाड़ों को छलनी कर आवासीय कॉलोनियां काट दी। खबरों के बाद झील संरक्षण समिति ने हाइकोर्ट में अवमानना का वाद दायर किया था। न्यायालय ने सुनवाई के बाद पहाड़ों पर हो रहे निर्माण कार्यों पर रोक लगाने के साथ ही सरकार को नई पॉलिसी जारी करने के आदेश दिए थे।
Published on:
12 Dec 2024 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
