
Rajasthan weather update : जयपुर। सितम्बर के महीने में अप्रेल जैसी गर्मी पड़ रही है। तेज धूप, उमस, गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर रखा है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन का पारा 35 से 40 डिग्री से बीच बना हुआ है। रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चूरू में 40 डिग्री दर्ज किया गया। चूरू के बाद पिलानी में 39.5, श्रीगंगानगर में 38.9, टोंक में 38.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं जयपुर में भी अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री पर पहुंच गया। हालांकि, 3-4 दिन बाद हल्की बरसात होने की उम्मीद है। बरसात से ही तापमान में हल्की गिरावट होगी।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार वर्तमान में उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से आगामी 24 घंटे में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इस सिस्टम के प्रभाव से कोटा, भरतपुर, उदयपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में 6-7 सितंबर से मेघगर्जन के साथ कही-कही बारिश होने की संभावना है।
पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 8 से 15 सितंबर के दौरान भी मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 8-9 सितंबर से छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है। वहीं सितंबर के तीसरे सप्ताह में भी बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है। इसके प्रभाव से राज्य के कुछ भागों में तेज हवा, बारिश हो सकती है।
Published on:
03 Sept 2023 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
