उदयपुर

उदयपुर में बीमा रिफंड के नाम पर लाखों की ठगी, गाजियाबाद से मास्टरमाइंड गिरफ्तार, फर्जी नाम बताकर की थी दोस्ती

उदयपुर निवासी से 22.63 लाख की साइबर ठगी के मामले में प्रतापगढ़ पुलिस ने गाजियाबाद से शफीक अहमद को गिरफ्तार किया। आरोपी ने बिरला सन लाइफ का एजेंट बनकर फर्जी दस्तावेज भेजे और बैंक खातों में रकम मंगवाई।

2 min read
Jul 15, 2025
आरोपी गिरफ्तार (फोटो- एक्स)

उदयपुर: प्रतापगढ़ पुलिस ने रविवार को गाजियाबाद से एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पर बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस की फर्जी पॉलिसी रिफंड के नाम पर उदयपुर निवासी से 22.63 लाख रुपये की साइबर ठगी करने का आरोप है।


पीड़ित नानालाल लोहार ने 11 मई 2024 को शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी शफीक अहमद (32), निवासी साहिबाबाद, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें

जयपुर के प्रकाश चंद्र जोशी का माली में अपहरण, डिप्टी सीएम दीया कुमारी से परिजनों ने लगाई मदद की गुहार


फर्जी नामों से पहचान दी


शिकायतकर्ता लोहार ने अपनी निष्क्रिय बीमा पॉलिसी का रिफंड प्राप्त करने के लिए एक अज्ञात संपर्क से संपर्क किया था। आरोपी ने खुद को बिरला सन लाइफ का प्रतिनिधि बताते हुए मनोज पांडे, एनपी सिंह और वीके सिंह जैसे फर्जी नामों से पहचान दी और सोशल मीडिया एप के जरिए आधार और पेन कार्ड की नकली प्रतियां भेजकर पीड़ित का विश्वास जीता।


साल 2024 में पैसे ट्रांसफर करवाया


इसके बाद पीड़ित ने 15 अप्रैल से 9 मई 2024 के बीच आरोपी द्वारा दिए गए विभिन्न बैंक खातों में कुल 22.63 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब आरोपी का फोन बंद हो गया, तब लोहार को ठगी का आभास हुआ और उन्होंने प्रतापगढ़ साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।


जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर साइबर पुलिस थाना प्रभारी हरी सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक खातों को ट्रैस कर फ्रीज करवा दिया।


जांच में क्या सामने आया


तकनीकी जांच में पता चला कि यह रकम शफीक अहमद के खाते में जमा हुई थी। इसके बाद पुलिस टीम ने गाजियाबाद में दबिश देकर अहमद को हिरासत में लिया। पूछताछ में अहमद ने स्वीकार किया कि उसने गूगल पर उपलब्ध एक नंबर के जरिए लोहार से संपर्क किया और बीमा रिफंड के झांसे में लेकर उसे ठगा। पुलिस ने बताया कि अहमद से पूछताछ के आधार पर ठगी के इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें

कौन है राजस्थान की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भंवरी? शौक पूरे करने के लिए करती थी ड्रग्स तस्करी, ऐसे हुई गिरफ्तार

Published on:
15 Jul 2025 12:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर