
Rajasthan News: अहमदाबाद हाइवे पर शनिवार शाम चलती कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। दमकल वाहन पहुंचे और आग पर काबू पाया, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। शॉर्ट सर्किट से कार में आग लगना सामने आया है। पुलिस ने बताया कि कार स्वरूपसागर मिशन कम्पाउंड निवासी अमित लोयल की थी। वह अहमदाबाद जाने के लिए निकला था। हाइवे पर चलती कार में कार हिट होने का पता चला। आनन फानन में रुककर देखा तब तक कार लपटें पकड़ चुकी थी। तुरंत ही कार में रखा सामान बाहर निकाला। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को घेर लिया।
सूचना पर सेक्टर-11 मीरा कला मंदिर स्थित फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड पहुंची। दमकल के पहुंचने से पहले पास स्थित होटल और मार्ग से गुजरते ट्रक चालकों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें कम नहीं हुई। फायरमैन अविनाश शर्मा ने बताया कि जलती कार में आग पर काबू पाया। हालांकि कार पूरी तरह से जल चुकी थी। कार चालक अमित भी मामूली झुलसा, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। बताया गया कि अमित अपने रिश्तेदार के उपचार के संबंध में अहमदाबाद जा रहा था।
Published on:
10 Dec 2023 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
