24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : चोर ने पुलिस को भी नहीं छोड़ा, कांस्टेबलों के दो क्वार्टरों में हुई चोरी, विभाग में मचा हड़कंप

उसकी पत्नी ने बताया कि रात्रि में खटपट की आवाज सुनने पर बेडरूम का दरवाजा खोल हॉल में देखा तो एक व्यक्ति हॉल में खड़ा था और उसके हाथ में लोहे का कोई औजार था। अलमारी में से 4 हजार रुपए गायब थे।

less than 1 minute read
Google source verification

Crime News : उदयपुर. पुलिस लाइन के दो क्वार्टर में चोरी की वारदात हुई। इन क्वार्टर से चोर नकदी और अन्य सामान चुराकर ले गए। इस संबंध में सूरजपोल थाने में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस के अनुसार बाठेड़ा कला हाल पुलिस लाइन निवासी कांस्टेबल हरलाल खटीक ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि 26 जून को रात्रि ड्यूटी होने से ड्यूटी पर गया था। करीब 2.30 बजे उसकी पत्नी ने फोन पर सूचना दी कि घर में कोई व्यक्ति घुसा है। ऐसे में वह अपने कमरे में बंद है। इसकी सूचना अधिकारी को दी और पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर पर पहुंचा तो उसके मकान के बाहरी दरवाजे का ताला कुंडे सहित टूटा था।

उसकी पत्नी ने बताया कि रात्रि में खटपट की आवाज सुनने पर बेडरूम का दरवाजा खोल हॉल में देखा तो एक व्यक्ति हॉल में खड़ा था और उसके हाथ में लोहे का कोई औजार था। अलमारी में से 4 हजार रुपए गायब थे। जाग हो जाने से आरोपी भाग गया।

आसपास पता किया तो सामने आया कि उसके सामने ही स्थित क्वार्टर में रहने वाले मनोज शर्मा के क्वार्टर का ताला टूटा हुआ है। इस पर उनके पडोसियों को बुलाकर देखा तो उनके मकान के भीतर की आलमारी का ताला तोड सामान बिखरा पड़ा था। मनोज की माता का निधन होने से वह माताजी के अंतिम संस्कार के लिए बयाना भरतपुर गए थे।