
video : राजस्थान पत्रिका की अनूठी पहल...सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ से बचने के लिए नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया जागरूक
राकेश शर्मा ' राजदीप '/उदयपुर. आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने और सोशल मीडिया पर फेक न्यूज से सावचेत रहने के प्रयोजन से राजस्थान पत्रिका की ओर से शनिवार को दूध तलाई पर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम हुआ। शहर के युवा रंगकर्मियों ने लघु नाटक के जरिए आगामी चुनाव के मद्देनजर आमजन को वोट का महत्व बताते हुए सोशल माडिया पर भ्रामक खबरों (फेक न्यूज) के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। नाटक के मूल तत्व से इस बात महत्ता भी समझाई गई कि पिछले कुछ वर्षों से मोबाइल और इंटरनेट की तकनीकी क्रांति के कारण सूचना तंत्र और प्रचार-प्रसार के तौर-तरीके बदल गए हैं। एेसे में देश-दुनिया की अच्छी-बुरी घटनाएं वायरल होकर सैकड़ों से लाखों तक पलक झपकते पहुंच जाती है।
जिम्मेदारी और महत्वपूर्ण हो गई है
लेकिन, इस प्रक्रिया में सूचनाएं गढऩे से लेकर पाने तथा आगे भेजने तक की जिम्मेदारी और महत्वपूर्ण हो गई है। इसी मर्म को नुक्कड़ नाटक 'आओ वोट करें के जरिए समझाने के लिए नीलाभ शर्मा के निर्देशक और संयोजन में सौरभ शर्मा और मोहित पालीवाल ने बखूबी समझाया। इस दौरान अनेक पर्यटकों के अलावा आसपास रहवासियों ने भरपूर लुत्फ उठाते हुए पत्रिका के इस अनूठे प्रयास की सराहना की। गौरतलब है कि इस मुहिम में फेसबुक भी अपनी भागीदारी निभा रही है।
Published on:
10 Nov 2018 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
