
दिवाली पर मिली उदयपुर-बेंगलूरू उड़ान की सौगात...अब दो उड़ानों की हुई सुविधा
मधुलिका सिंह/उदयपुर. दीपावली पर उदयपुरवासियों को स्पाइस जेट एयरलाइंस की ओर से उदयपुर-बेंगलूरू उड़ान का तोहफा मिला है। 7 नवंबर को उदयपुर से बेंगलूरू के लिए पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी।एसजी 725 की यह उड़ान प्रतिदिन उदयपुर से बेंगलूरू की उड़ान भरेगी। रात 9 बजे बेंगलूरू के लिए रवाना हुई गौरतलब है कि लंबे समय से शहरवासियों को बेंगलूरू के लिए सीधी उड़ान का इंतजार था। 1 नवंबर से इंडिगो एयरलाइन्स ने भी उदयपुर से बेंगलूरू के लिए उड़ान शुरू की थी। अब उदयपुर से बेंगलूरू के लिए दो उड़ानों की सुविधा हो गई है। एयरपोर्ट निदेशक कुलदीपसिंह ऋषि ने बताया कि दिवाली पर उड़ान शुरू होने से दोहरी खुशी हुई है। स्पाइस जेट की पहली उड़ान का स्वागत शानदार तरीके से हुआ। स्टेशन मैनेजर वीपी सुजिथ कुमार ने केक काटकर और पहली पैसेंजर काइना को बोर्डिंग पास जारी कर उड़ान की शुरुआत की। इस अवसर पर उदयपुर एयरपोर्ट के अन्य अधिकारी व स्टाफ भी मौजूद रहे।
Published on:
10 Nov 2018 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
