21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Recruitment Exam 2024 : नए साल में इतने पदों पर होगी भर्ती परीक्षा, भजनलाल सरकार का बेरोजगारों को तोहफा

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सात जनवरी को आयोजित होने वाली कॉलेज शिक्षा विभाग की सहायक आचार्य, पुस्तकालयध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा-2023 में उदयपुर में 25 हजार 320 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan_recruitment_exam_2024.jpg

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सात जनवरी को आयोजित होने वाली कॉलेज शिक्षा विभाग की सहायक आचार्य, पुस्तकालयध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा-2023 में उदयपुर में 25 हजार 320 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा पीटीआई के 247, लाइब्रेरियन के 247 और होम साइंस लेक्चरर के 39 पदों के लिए होगी। प्रदेशभर के 602 सेंटर पर 1.98 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे। सबसे अधिक जयपुर में 180 सेंटर होंगे। पेपर लीक जैसी घटना को रोकने के लिए परीक्षा सात सम्भाग मुख्यालयों पर ही आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन एवं परीक्षा समन्वयक शैलेश सुराणा ने बताया कि यह परीक्षा सात जनवरी को दोपहर 12 बजे से अपराह्न दो बजे तक आयोजित होगी। इसके लिए 81 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक कक्ष में 24 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं पूर्ण पारदर्शिता से संपन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने के समय से एक घंटा पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो-दो वीडियोग्राफर की भी व्यवस्था रहेगी। एक वीडियोग्राफर प्रवेश द्वार तथा दूसरा केंद्र के अंदर रहेगा।

यह भी पढ़ें- CHO Recruitment Exam: भजनलाल सरकार ने निरस्त कर दी ये भर्ती परीक्षा, अब इस दिन होगा एग्जाम, जानिए तारीख

आरपीएससी के अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा के आयोजन में हर अधिकारी चुनाव ड्यूटी की तरह व्यक्तिगत जिम्मेदारी निभाए। इस बार स्थानीय अधिकारियों के अलावा हर छह सेंटर पर एक आरएएस व आरपीएस अधिकारी के नेतृत्व में उड़न दस्ता तैनात होगा।

यह भी पढ़ें- Good News : नए साल में भजनलाल सरकार की सबसे बड़ी सौगात, बेरोजगारों को मिलेगा तोहफा, जानिए कैसे