8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan Road Accident: यमदूत बनकर हाइवे पर दौड़ा ट्रेलर तो मचा हाहाकार, चपेट में आए 12 से ज्यादा वाहन

Rajasthan Road Accident: देबारी स्थित जिंक चौराहे पर शुक्रवार शाम को एक ट्रेलर यमदूत बनकर हाइवे पर दौड़ा।

udaipur road accident

Rajasthan Road Accident: उदयपुर। देबारी स्थित जिंक चौराहे पर शुक्रवार शाम को एक ट्रेलर यमदूत बनकर हाइवे पर दौड़ा। डबोक की तरफ जा रहे ट्रेलर ने एक दर्जन से ज्यादा वाहनों को चपेट में ले लिया। हादसे में एक जने की मौत हो गई, कई लोग घायल हो गए। तीन गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

हाइवे पर निर्माण कार्य के कारण ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था। सर्विस लेन पर ढलान में बेकाबू ट्रेलर वाहनों को चपेट में लेता हुआ आगे तक बढ़ गया। ट्रेलर की चपेट में 4 कारें, 7 टूव्हीलर, एक ऑटो, एक बस आ गए। हादसे के बाद हाहाकार मच गया।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के इन 12 जिलों को लेकर आई बड़ी खबर, नया राज्य बनाने की उठी मांग

हादसे के बाद ट्रैफिक जाम

हादसे के बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई और ट्रैफिक जाम हो गया। राहगीरों और हम दुकानदारों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। कार में फंसे घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।

उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत

हादसे में खेमली निवासी चौखाराम डांगी (69), भल्लों का गुड़ा निवासी रोशनलाल गायरी (40) और भैंसड़ा कला निवासी किरण मेघवाल (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को हाइवे अथॉरिटी की एंबुलेंस से एमबी चिकित्सालय पहुंचाया, वहां उपचार के दौरान चौखाराम ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Monsoon 2024: राजस्थान में 4 दिन तूफानी बारिश का येलो अलर्ट, जानें अपने शहर का ताजा मौसम अपडेट