
उदयपुर . राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष 2018-19 में अकादमी के पुरस्कारों व सहयोग योजनाओं हेतु राजस्थान निवासी लेखकों से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। इस संबंध में अकादमी अध्यक्ष डॉ. इंदुशेखर तत्पुरुष ने अवगत कराया कि सर्वोच्च ‘मीरा पुरस्कार’ हेतु गद्य/पद्य विधा की मौलिक, सृजनात्मक दिशापरक कृतियां आमंत्रित हैं। ‘सुधीन्द्र पुरस्कार’ (काव्य विधा), ‘रांगेय राघव पुरस्कार’(कथा, उपन्यास विधा), ‘देवीलाल सामर पुरस्कार’(नाटक,एकांकी), ‘देवराज उपाध्याय पुरस्कार’ (निबंध, आलोचना पाठ सम्पादन, साहित्येतिहास), ‘कन्हैयालाल सहल पुरस्कार’(ललित गद्य, रेखाचित्र, संस्मरण, रिपोर्ताज, यात्रावृत्त, व्यंग्य,आत्मकथा, जीवन चरित्र आदि), ‘शम्भूदयाल सक्सेना’ (बाल साहित्य) तथा ‘सुमनेश जोशी’ (प्रथम प्रकाशित कृति) पुरस्कार में वर्ष 2015, 2016 और 2017 में प्रकाशित पुस्तकों की प्रविष्टियां ही नियमानुसार मान्य होगी।
अकादमी अध्यक्ष ने बताया कि पाण्डुलिपि प्रकाशन सहयोग योजना में हिन्दी साहित्य की किसी भी विधा की कम से कम 80 पृष्ठीय पाण्डुलिपि की प्रविष्टि करवाई जा सकती है। पाण्डुलिपि की दो प्रतियां भिजवानी आवश्यक है। ‘बाल साहित्य’ की पाण्डुलिपि 40 पृष्ठों से अधिक होनी चाहिए।
साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं को सहयोग योजना में हिन्दी भाषा की सृजनशील, आलोचनापरक, शोध विषयक पंजीकृत साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं की प्रविष्टियां आमंत्रित हैं। साहित्यकार सक्रिय, संरक्षित सहयोग योजना में सृजनशील और वरिष्ठ साहित्यकारों से सहयोग हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित हैं। प्रकाशित ग्रन्थों पर सहयोग योजना में गत तीन वर्ष 2015 से 2017 में प्रकाशित हिन्दी साहित्य की पुस्तकों की प्रविष्टियां आमंत्रित हैं।
अंतिम तिथि 31 मई तक
अकादमी कार्यालय में सभी योजनाओं हेतु प्रविष्टियाँ भिजवाने की अन्तिम तिथि 31 मई, 2018 है। योजनाओं के निर्धारित प्रपत्र और नियम आदि की जानकारी अकादमी कार्यालय और अकादमी की वेबसाइट WWW.RSAUDR.ORG से प्राप्त की जा सकती है।
सक्का के ताश गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज
उदयपुर. उदयपुर के अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शिल्पकार इकबाल सक्का द्वारा चांदी निर्मित विश्व का सबसे छोटा ताश सेट गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किये गये है। सक्का द्वारा निर्मित 8 गुणा 6 मिमी की आकर्षक चांदी के ताश का वजन मात्र 2 ग्राम है। इस अद्भुत ताश के पत्तों की खासियत यह है कि खिलाड़ी इन्हें आसानी से खेल सकता है। कलाकार ने सूक्ष्म औजारों की सहायता से पान
Published on:
16 Apr 2018 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
