23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भींडर में सीरवी होंगे पहले एसडीओ, उदयपुर की दोनों युनिवरर्सिटी मेें भी बदले रजिस्ट्रार

उदयपुर में आरएएस अफसरों के तबादले : ज्योति को लगाय एचसीएम रीपा, मालवीया नए डीएसओ

less than 1 minute read
Google source verification

मुकेश हिंगड़
उदयपुर. राज्य सरकार ने देर रात आरएएस अधिकारियों के तबादले किए। इसमें उदयपुर में भी कुछ पदों पर अफसर बदले गए है। इसमें प्रमुख रूप से दोनों विवि में रजिस्ट्रार, डीएसओ व आबकारी अधिकारी शामिल है। इसके अलावा यहां तैनात आरएसएमएम के कार्यकारी निदेशक बालमुकुंद असावा को जयपुर वित्त विभाग में संयुक्त शासन सचिव, जिला परिषद के एसीइओ शैलेष सुराणा को बाड़मेर में यूआईटी सचिव, गोविंदसिंह राणावत को चाइल्ड राइटस राजस्थान स्टेट कमीशन में उप सचिव, कोटड़ा एसडीओ साधुराम जाट को मलसीसर झूंझूनू में एसडीओ तो आबकारी अधिकारी हेमेंद्र नागर को जोधपुर डीएसओ लगाया गया है। भींडर में उपखंड कार्यालय खोलने के साथ ही वहां उपखंड अधिकारी लगा दिया गया और रमेश सीरवी एसडीओ होंगे।


उदयपुर में इन अफसरों के हुए तबादले

छोगाराम देवासी : रजिस्ट्रार सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय
श्वेता फगेड़िया : रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय
कविता पाठक : अतिरिक्त आबकारी आयुक्त
शंभूदयाल मीणा : अतिरिक्त आयुक्त टीएडी
महेंद्र प्रताप सिंह : अतिरिक्त आयुक्त आबकारी
गीतेश मालवीय : जिला रसद अधिकारी
ज्योति ककवानी : अतिरिक्त निदेशक एचसीएम रीपा
सावन कुमार धायल : उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक
दिनेशचंद धाकड़ : एसडीओ सलूंबर
लक्ष्मीकांत गुप्ता : एसडीओ कोटड़ा
सुरेंद्र बी पाटीदार : एसडीओ लसाडिय़ा
रमेश सीरवी : एसडीओ भींडर
डा वीसी गर्ग : माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध संस्थान के निदेशक का अतिरिक्त चार्ज

राजनीतिक सरगर्मी के बीच 283 आरएएस अधिकारियों के तबादले