7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजस्थान के इस अपराधी को पकड़ने के लिए देश के सभी एयरपोर्ट पर अलर्ट, अपराध का कनेक्शन दुबई से जुड़ा

Udaipur Crime News: मुख्य सरगना पुनित उर्फ सोनू सिंधी के दुबई भागने की आशंका है। ऐसे में पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी करते हुए देश भर के एयरपोर्ट को अलर्ट भेजा है।

2 min read
Google source verification
Crime News

गिरफ्तार आरोपी (फोटो- पत्रिका)

Crime News: उदयपुर जिले में गोवर्धनविलास थाना पुलिस की ओर से ऑनलाइन गेमिंग सट्टे पर कार्रवाई में गिरफ्तार चारों बदमाशों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया है। पूछताछ में आरोपियों से कई तरह के खुलासे होने के आसार हैं।


बता दें कि आरोपियों से बरामद लैपटॉप, मोबाइल और अन्य चीजों की तकनीकी जांच की जा रही है। मुख्य सरगना पुनित उर्फ सोनू सिंधी के दुबई भागने की आशंका है। ऐसे में पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी करते हुए देश भर के एयरपोर्ट को अलर्ट भेजा है।


यह भी पढ़ें : सगाई टूटने से गुस्साए युवक ने कर दी हत्या, बोला- किसी और की होते नहीं देख सकता था


गौरतलब है कि गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में शिकारबाड़ी कॉलोनी स्थित लेकविजन अपार्टमेंट के फ्लैट पर कार्रवाई की थी। बजरंग बुक ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट पर सट्टा लगाते मेन रोड शिकारबाड़ी रेजीडेंसी अपार्टमेंट निवासी कुलदीप सिंह कुंपावत, जमशेदपुर टाटानगर झारखंड निवासी मुकुल कुमार सिंह, देवपुरा राजनगर राजसंमद निवासी जयेश रेगर और जाट मोहल्ला रेलमगरा राजसंमद निवासी नीरज सिंह चौधरी को गिरफ्तार किया था। कार्रवाई की भनक पर मास्टर माइंड सेक्टर-11 आलोक स्कूल के पास निवासी पुनीत खतुरिया उर्फ सोनू सिंधी फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से रिमांड पर पूछताछ कर रही है।

मुख्य सरगना सोनू सिंधी

इस टीम ने दी थी दबिश


एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 21 मई की रात एएसपी हेडक्वार्टर गोपाल स्वरुप मेवाड़ा के निर्देशन में गिर्वा वृत्ताधिकारी सूर्यवीर सिंह राठौड़, गोवर्धन विलास थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला, एएसआई कालूलाल ने दबिश दी थी। चारो बदमाश लैपटॉप, कंप्यूटर पर ऑनलाइन सट्टा और मोबाइल पर ट्रांजेक्शन करते मिले।


यह भी पढ़ें : पत्नी की मौत के बाद पति ने भी तोडा दम, एक साथ उठी अर्थियां फिर एक ही चिता पर हुआ दोनों का अंतिम संस्कार