
डम्पर से खाली हो रही थी बजरी, पीछे कार दब गई बजरी में, फिर हुआ विरोध
उदयपुर. शहर के अश्विनी बाजार में गुरुवार सुबह सीवरेज के कार्य के लिए बजरी से भरा डम्पर जैसे ही खाली करना शुरू हुआ तो एक कार बजरी में दब गई। इस बीच शोर मचा और बजरी खाली होने से रोकी और थोड़ी देर में व्यापारी जमा हो गए और विरोध जताते हुए बाजार बंद करा दिए। यह सामग्री सीवरेज प्रोजेक्ट Sivrej Project के कार्य को लेकर डाल रखी थी। बताते है कि सुबह जैसे ही बाजार खुले कि पार्किंग में बजरी खाले करने डम्पर पहुंचा तो वहां खड़ी कार का चालक ने ध्यान नहीं रखा और बजरी खाली करना शुरू कर दिया। कार बजरी में दबने लगी तो दुकानदार व कार मालिक ने शोर मचाया। इस बीच वहां दुकानदार जमा हो गए, उनका गुस्सा था कि वे लम्बे समय से यहां की जाने वाली डम्पिंग का विरोध कर रहे थे लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था।
अश्चिनी बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष जयेश चंपावत के नेतृत्व में व्यापारियों ने विरोध जताते हुए बाजार बंद कर दिए, इस बीच नगर निगम ने इंजीनियर करनेश माथुर को मौके पर भेजा, उन्होंने आश्चस्त किया कि दो दिन में यहां से भराव व निर्माण सामग्री हटवा देंगे। करीब 12.30 बजे बाजार खुले।
Published on:
13 Dec 2019 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
