scriptRajasthan Weather Forecast monsoon rain again from 16 july imd alert | IMD Weather Forecast: 16 जुलाई से एक्टिव होगा नया सिस्टम, इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, Alert जारी | Patrika News

IMD Weather Forecast: 16 जुलाई से एक्टिव होगा नया सिस्टम, इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, Alert जारी

locationउदयपुरPublished: Jul 13, 2023 06:31:19 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

IMD Weather Forecast Rajasthan : मौसम विभाग का राजस्थान में बारिश को लेकर ताजा अपडेट आया है। बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन रहा है। इसके असर राजस्थान में 16 जुलाई से फिर भारी बारिश का दौर शुरु होगा जो 19 जुलाई तक चलेगा।

rajasthan_weather.jpg

Imd weather forecast Rajasthan : मौसम विभाग का राजस्थान में बारिश को लेकर ताजा अपडेट आया है। बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन रहा है। इसके असर राजस्थान में 16 जुलाई से फिर भारी बारिश का दौर शुरु होगा जो 19 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान कुछ जिलों में अतिभारी बारिश होने की संभावना है। वहीं गुरुवार को भीलवाड़ा और झालावाड़ में बारिश हुई है। राजसमंद के नंदसमंद बांध से पानी की आवक के चलते राशमी उपखंड के मातृकुंडिया बांध लबालब हो गया है। बांध का जलस्तर 22.50 फीट होने पर गुरूवार दोपहर 12.15 बजे मातृकुंडिया बांध के दो गेट 10,10 सेमी तक खोले गए। बांध का पानी बनास नदी के साथ ही मेजा फीडर में छोड़ा गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.