उदयपुरPublished: Jul 13, 2023 06:31:19 pm
Kamlesh Sharma
IMD Weather Forecast Rajasthan : मौसम विभाग का राजस्थान में बारिश को लेकर ताजा अपडेट आया है। बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन रहा है। इसके असर राजस्थान में 16 जुलाई से फिर भारी बारिश का दौर शुरु होगा जो 19 जुलाई तक चलेगा।
Imd weather forecast Rajasthan : मौसम विभाग का राजस्थान में बारिश को लेकर ताजा अपडेट आया है। बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन रहा है। इसके असर राजस्थान में 16 जुलाई से फिर भारी बारिश का दौर शुरु होगा जो 19 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान कुछ जिलों में अतिभारी बारिश होने की संभावना है। वहीं गुरुवार को भीलवाड़ा और झालावाड़ में बारिश हुई है। राजसमंद के नंदसमंद बांध से पानी की आवक के चलते राशमी उपखंड के मातृकुंडिया बांध लबालब हो गया है। बांध का जलस्तर 22.50 फीट होने पर गुरूवार दोपहर 12.15 बजे मातृकुंडिया बांध के दो गेट 10,10 सेमी तक खोले गए। बांध का पानी बनास नदी के साथ ही मेजा फीडर में छोड़ा गया।