18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : राजस्थान में पलटा मौसम, बादलों की गर्जना के साथ हुई बारिश, ओले गिरे

राजस्थान पर बने एक परिसंचरण तंत्र के असर से मौसम में बदलाव आया हुआ है। इसके प्रभाव से कई जिलों में बादल छाए हुए हैं तो कहीं-कहीं बारिश भी हुई है। उदयपुर में भी इसके असर से पिछले दो दिन से बादल छाए हुए हैं।

2 min read
Google source verification
rajasthan weather update rain in udaipur weather forecast

उदयपुर। राजस्थान पर बने एक परिसंचरण तंत्र के असर से मौसम में बदलाव आया हुआ है। इसके प्रभाव से कई जिलों में बादल छाए हुए हैं तो कहीं-कहीं बारिश भी हुई है। उदयपुर में भी इसके असर से पिछले दो दिन से बादल छाए हुए हैं। गुरुवार को सुबह से दोपहर तक तेज धूप खिली रही। इससे गर्मी सताने लगी। लेकिन दोपहर 3 बजे बाद अचानक बादल छा गए और तेज हवाएं चलनी शुरू हुई। वहीं, करीब शाम 4 बजे बाद शहर में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हल्की से मध्यम बरसात हुई। हल्की बारिश का दौर शाम 6.30 बजे तक जारी रहा। इससे मौसम खुशनुमा बन गया।

बंबोरा में गिरे ओले
इधर, जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी दोपहर बाद मौसम बदल गया। वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के भटेवर सहित आसपास के गांवों में तेज हवा के साथ मध्यम बारिश हुई। वहीं, बंबोरा के निकटवर्ती गांवों में ओलावृष्टि हुई। अचानक आई बारिश के कारण खेतों में कटी पड़ी फसलें भीग गई। उदयपुर में गुरूवार का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री से. दर्ज किया गया। इसमें 2.2 डिग्री से. की बढ़त हुई। वहीं न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री से. दर्ज हुआ। इसमें 1.2 डिग्री की गिरावट हुई।

सक्रिय होगा मजबूत पश्चिमी विक्षोभ, 15 तक बारिश के आसार
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, 13 अप्रेल से राज्य में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 15 अप्रेल तक आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने पर संभावना है। 12 अप्रेल को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ व गंगानगर में मेघगर्जन, वज्रपात व झोंकेदार तेज हवाएं चलने का यलो अलर्ट है। वहीं पाली व सिरोही के लिए मेघगर्जन, वज्रपात के साथ 30-50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण 14 अप्रेल को भी यलो व ऑरेंज अलर्ट है। 13-14 अप्रेल को विक्षोभ का सर्वाधिक असर रहने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं तेज अंधड़ के साथ बारिश होगी। इस दौरान हवा रफ्तार 50 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है। कुछ जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना है। बादल व बारिश से अधिकतम तापमान में पुन: 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है।