Rajasthan Weather Update : राजस्थान में शुक्रवार को कुछ जिलों में झमाझम बारिश हुई। सूख रही फसलों को अच्छी बारिश होने से जीवनदान मिला। ऐसे में किसानों को काफी राहत मिली। बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।
Rajasthan weather update : राजस्थान में शुक्रवार को कुछ जिलों में झमाझम बारिश हुई। सूख रही फसलों को अच्छी बारिश होने से जीवनदान मिला। ऐसे में किसानों को काफी राहत मिली। बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। बरसात से मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है। कोटा, उदयपुर, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां 9 सितंबर को भी जारी रहने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने के आसार हैं।
यहां हुई तेज बारिश
उदयपुर, नागौर, पाली, राजसमंद, बूंदी और भीलवाड़ा जिले में दोपहर तक आसमान में बादलों का डेरा रहा। इसके बाद हल्की हवाएं चलने के साथ बरसात शुरु हुई, जिसने कुछ ही देर में बाद झमाझम बारिश हुई। उदयपुर में करीब 3 से 4 दिन से तेज गर्मी और उमस से लोगों का हाल बे हाल था। लगाता गर्मी पड़ने से शुक्रवार को मौसम में बदलाव आया वही सुबह से आसमान में बादल छाए थे जो अपराह्न बाद हवा के साथ शहर के कुछ क्षेत्र में बारिश हुई बारिश होने से सड़कों पर पानी बहने लगा वही उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली।
आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अभी मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है। कोटा, उदयपुर, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां 9 सितंबर को भी जारी रहने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। 10 सितंबर से राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी होगी तथा केवल पूर्वी राजस्थान में छुटपुट बारिश होने की संभावना रहेगी।
फिर सक्रिय होगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार13-14 सितंबर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा। इसके असर कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। आगामी दो-तीन दिन पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर जिलों में अधिकतम तापमान औसत से 2-5 डिग्री से. अधिक रहने की प्रबल संभावना है।