8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में स्कूलों की छुट्टी के बाद बच्चों के लिए आ गई एक और खुशखबरी

राजस्थान में स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने के बाद एक और खुशखबरी सामने आ रही है।

2 min read
Google source verification
rajasthan student for gift

File Photo

Udaipur News: पक्षियों के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस बर्ड फेस्टिवल के तहत वन विभाग ने नवाचार शुरू किया है। इसके तहत 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए बर्ड पार्क का भ्रमण निशुल्क रहेगा। यह छूट बुधवार से लागू होगी, जो बर्ड फेस्टिवल की समाप्ति तक जारी रहेगी। यानी पूरे 12 दिन तक स्कूली विद्यार्थी बर्ड पार्क में निशुल्क घूम सकेंगे। इस दौरान यहां मौजूद वनकर्मी विद्यार्थियों को पक्षी प्रजातियों के बारे में जानकारियां देंगे।

उपवन संरक्षक (वन्यजीव) देवेन्द्र कुमार तिवारी के अनुसार पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के संरक्षण में नई पीढ़ी का योगदान हो, इसके लिए विद्यार्थियों को उनके बारे में जानकारी होना चाहिए। इसी उद्देश्य से अभी से उनके लिए बर्ड पार्क का भ्रमण निशुल्क किया जा रहा है।

बर्ड पार्क में मौजूद पक्षी प्रजातियों के बारे में जानकार उनमें पक्षियों के प्रति रूचि बढ़ती है तो वे आगामी 16 से 19 जनवरी तक आयोजित होने वाले बर्ड फेस्टिवल की विभिन्न गतिविधियों में भी भाग ले सकेंगे। बर्ड पार्क में तैनात स्टाफ को इसके लिए विशेष रूप से निर्देश जारी किए गए हैं कि वे विद्यार्थियों को पक्षियों के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराएं।

नेचर लिटरेरी फेस्टिवल में विशेषज्ञ देंगे सवालों के जवाब

बर्ड फेस्टिवल के तहत 17 जनवरी को तीन सत्रों में नेचर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जाने माने पक्षी विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे और साथ ही प्रतिभागियों के सवालों के जवाब भी देंगे। इसमें पक्षी विशेषज्ञ अरशद रमानी, आनन्दो बनर्जी एवं पद्मश्री श्याम सुंदर पालीवाल प्रतिभागियों की जिज्ञासा को शांत करेंगे।

जलाशयों पर होगा पक्षियों का दीदार

कार्यक्रम के दौरान 16 जनवरी को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक बर्ड रेस का आयोजन होगा। जिसमें पक्षी प्रेमी क्षेत्र के जलाशयों पर ऑनलाइन व ऑफलाइन विभिन्न पक्षी प्रजातियों की गिनती करेंगे। इसी तरह 18 जनवरी को बर्ड वाचिंग के दौरान निर्धारित छह रूट पर मौजूद वेटलेंड पर बर्ड वाचिंग की जाएगी। इस दौरान आवागाम, अल्पाहार व भोजन की व्यवस्था वन विभाग की ओर से की जाएगी। दोनों गतिविधियों के लिए प्रतिभागी ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीयन करवा सकेंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अब पड़ेगी कंपकंपाती ठंड, इन जिलों में होगी बारिश! प्रशासन ने कर दी स्कूलों की छुट्टी