
career
हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं सहित पूर्व में 10 वीं की पढाई कर चुके विद्यार्थियों को राजीव गांधी कॅरियर पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान प्रधानाचार्य रुचि पारीक एवं वरिष्ठ अध्यापक नरेंद्र चपलोत ने प्रोजेक्टर एवं कम्प्यूटर सिस्टम के माध्यम से लाइव डेमो से मार्गदर्शन दिया। उसमें बताया कि 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद रोजगार के लिए विद्यालय कोड एवं स्कूल नंबर यूजर आईडी डालकर विद्यार्थी कॅरियर का चयन कर सकते हैं। इसी बीच 60 छात्र-छात्राओं से स्वयं के कम्प्यूटर पर उक्त पोर्टल खुलवाया गया। इसमें इस पोर्टल को सहायक बताया इसके लिए विद्यार्थी विद्यालय कोड एवं स्कूल नंबर यूजर आईडी डालकर अपने कैरियर को लेकर के इस पोर्टल पर मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए अपने कैरियर के रूप में रोजगार का चयन कर सकते हैं। इसी बीच छात्र-छात्राओं से स्वयं कंप्यूटर पर उक्त पोर्टल खुलवाया गया। इस मौके पर व्याख्याता विनीत चौहान, वरिष्ठ अध्यापक लक्ष्मी लाल जाट एवं लीला मेनारिया उपस्थित रहे।
Published on:
06 Apr 2019 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
