18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘BAP बनी लुटेरी गैंग, MP रोत विधायकों, प्रधानों और सरपंचों से वसूली करवा रहे’, सांसद मन्नालाल रावत का आरोप

MP Mannalal Rawat Statement: सांसद मन्नालाल रावत ने MP राजकुमार रोत पर कई आरोप लगाए। सांसद रावत ने कहा, बीएपी लुटेरी गैंग बन गई है। MP रोत विधायकों, प्रधानों और सरपंचों से वसूली करवा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
MP Mannalal Rawat Comment on BAP

सांसद मन्नालाल रावत और राजकुमार रोत (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

MP Mannalal Rawat Comment on BAP: सांसद डॉक्टर मन्नालाल रावत ने कहा कि भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) एक लुटेरी गैंग बन गई है, जो लोगों में भ्रम फैला रही है। बागीदौरा विधायक के रिश्वत लेते पकड़े जाने का जिक्र करते हुए कहा कि इन्होंने बेईमानी का इतिहास रच दिया है। सांसद रावत अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर मीडिया से रूबरू हुए थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि बीएपी हिंदू समाज, जनजाति समाज, क्षेत्र का विकास, शिक्षा और महिलाओं की गरिमा को नुकसान पहुंचा रही है। ये लोग ’’आदिवासी हिंदू नहीं हैं…’’ जैसा भ्रम फैला रहे हैं, जो अंग्रेजों और पादरी वेरियर एल्विन की विचारधारा का विस्तार है। ये लोग क्षेत्र के युवाओं को पत्थरबाज बना रहे हैं। बीएपी और बीटीपी बाहरी तत्वों से प्रेरित षंड्यंत्रकारी पार्टियां हैं।


यह भी पढ़ें : सांसद हनुमान बेनीवाल की मांग पर मोदी के मंत्री का एक्शन, भजनलाल सरकार से मांगा जवाब; जानें

रावत ने बीएपी नेता और बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत पर भी हमला बोला। आरोप लगाया कि रोत विधायकों, प्रधानों और सरपंचों से वसूली करवा रहे हैं। सांसद ने ऑपरेशन सिंदूर के सवाल पर कहा कि इस मुद्दे पर केवल वोट की राजनीति नहीं होनी चाहिए।


हम सब के लिए देश की सुरक्षा सर्वोपरि है। रावत ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के कुछ लोग वोट बैंक के लिए पाकिस्तान जैसी सोच देते हैं। कांग्रेस ने गांधी और गांधीवादी विचारधारा को छोड़कर केवल परिवार की पार्टी बनकर रख दिया है।


बताए एक साल के काम


सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 लक्ष्य की पूर्ति में मेवाड़ अहम भूमिका निभाएगा। इस संबंध में संवाद कार्यक्रम 8 जून को होगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पानी और समानपूर्वक जीने का अधिकार प्राप्त करने में मेवाड़ की अहम भूमिका होगी। शीघ्र ही उदयपुर को ऐसी ट्रेनों की सौगात मिलेगी, जो उदयपुर को सीधे दक्षिण भारत से जोड़ेगी। रावत ने कहा कि एक वर्ष में ऐसे कई प्रयास किए, जो आगामी समय में विकास और सुविधा की दृष्टि से अहम साबित होंगे।