
रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता 22 नवम्बर से
उदयपुर. चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, ऑल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में छठी नन्दलाल पंडियार स्मृति अन्तरराष्ट्रीय ओपन फीडे रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आगाज 22 नवम्बर से न्यू भोपालपुरा स्थित ऑर्बिट रिर्सोट में होगा। इसका शुभारंभ सुपर ग्रेंड मास्टर एवं देश के नंबर तीन खिलाड़ी विदित संतोष करेंगे। चेस इन लेकसिटी अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि शहर के शातिरों को 21 नवम्बर की दोपहर १२.३० बजे मां कर्मा साहू धाम सेलीब्रेशन मॉल के सामने सुपर ग्रेंड मास्टर से मिलने का सुनहरा अवसर मिलेगा। उपाध्यक्ष डॉ. ओम साहु ने बताया कि इस प्रतियोगिता की कुल इनामी राशि 7 लाख ५१ हजार रुपए होगी। प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमश: 50, 35 व २० हजार रुपए होगा। इसी प्रकार फीडे रेटिंग के आधार पर पुरस्कार तय होंग
उदयपुर सीए ब्रांच आज खेलेगी सेमीफाइनल
द इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इंडिया की ब्रांच रायपुर की मेजबानी में रायपुर में चल रही चार दिवसीय सीआईआरसी क्रिकेट लीग 2018 प्रतियोगिता में शनिवार को उदयपुर ब्रांच टीम ने बनारस ब्रांच को 258 रन के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उदयपुर सदस्य सीए अदब बाबेल के शानदार ऑलराउण्ड प्रदर्शन से उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। टीम रविवार को सेमीफाइनल खेलेगी। उदयपुर शाखा सचिव सीए विशाल मेनारिया ने बताया कि शाखा अध्यक्ष सीए पंकज जैन की अध्यक्षता में खेल रही टीम ने बनारस टीम से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकिट के नुकसान पर 277 रन बनाए। वहीं बनारस की टीम 8.2 ओवर में मात्र 19 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
भटेवर और तितरडी के बीच होगा फाइनल
उदयपुर. मेवलिया प्रजापति समाज नवयुवक मंडल मेवाड़ की क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला भटेवर और तितरड़ी के बीच होगा। हीरा लाल प्रजापत ने बताया कि इससे पहले शनिवार को दो सेमीफाइनल हुए। भटेवर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। निर्धारित 20 ओवरों में 154 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए नाई टीम 153 रन पर ढेर हो गई। भटेवर टीम ने 2 रनों से मैच को जीता। दूसरा सेमीफाइनल मेवाड़ किंग और तितरड़ी के बीच हुआ। तितरड़ी ने 65 रन से मैच जीता। फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को ११ हजार नकद राशि दी जाएगी। वहीं उपविजेता टीम को ५ हजार का अवार्ड दिया जाएगा।
फाइनल में धर्मराज तितरड़ी क्लब
श्रीयादे प्रजापति समाज की आरसीए मैदान पर चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में शनिवार को धर्मराज तितरड़ी क्लब ने मेवाड़ क्लब को 60 रन से हराया। मेन ऑफ द मैच हेमेन्द्र प्रजापत को दिया गया, जिसने 28 रन बनाए और ३ विकेट लिए। मुख्य अतिथि सकल महासभा के गोपाल सिंह तितरड़ी, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर, कृष्णकांत कुमावत थे।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज
मेवलिया प्रजापति समाज नवयुग मंडल मेवाड़ की ओर से शनिवार को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ। मनोज वैष्णव और गोपाल वैष्णव ने इसका शुभारंभ किया। बड़ी संख्या में समाजजनों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई। रविवार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले होंगे।
Published on:
18 Nov 2018 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
