21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर की इस पंचायत से पिछले सालों का रिकॉर्ड गायब

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
menar

उदयपुर की इस पंचायत से पिछले सालों का रिकॉर्ड गायब

उमेश मेनारिया/मेनार. ग्राम पंचायत में सालों पुराना रिकॉर्ड तत्कालीन सचिव ने सुपुर्द नहीं किया है। मामले का खुलासा हुआ, जब क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने निजी आय के बारे में जानकारी के लिए सूचना मांगी। सूचना नहीं मिलने के पीछे कारण दस्तावेज नहीं होने बताया गया। बड़ी बात ये कि इसकी शिकायत करने के बावजूद प्रशासन की ओर से गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। बताया गया कि गत दिनों सचिव की ओर से कार्यभार ग्रहण करने के दौरान इन्हें पुराना रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करवाया गया है। रिकॉर्ड गायब होने से ग्राम पंचायत में पूर्व में स्वीकृति कार्य, विकास योजना की राशि का ब्यौरा, स्वीकृति कार्यों का ब्यौरा, आय-व्यय आदि होने पर विकास कार्य और पूर्व में ग्राम पंचायत की निजी आय की जानकारी भी नहीं मिल पा रही है।

पूर्व ग्राम सेवक पर आरोप
शिकायत में मेनार ग्राम पंचायत के उपसरपंच शंकरलाल मेनारिया ने पूर्व में रह चुके ग्राम सेवकों पर रिकॉर्ड गायब करने का आरोप लगाया है। उपसरपंच ने विकास अधिकारी, जिला प्रमुख से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। शिकायत के बावजूद रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिससे ग्राम पंचायत के विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। इस संबंध में कई बार जिला परिषद में भी शिकायत की।


इनका कहना

मैंने इस मामले की शिकायत पूर्व में बीडीओ सहित जिला परिषद में की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पंचायत में 1992 के दस्तावेज सहित पिछले वर्षों की निजी आय का एक भी दस्तावेज मौजूद नहीं है। पिछले 3 वर्षों में हुए मेले की आय को भी सार्वजनिक नहीं किया गया है। पुराने दस्तावेज नहीं होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। यहां तक पुरानी केश बुक भी पंचायत में नहीं है।
शंकरलाल मेनारिया, उपसरपंच, मेनार


मुझे पुराने दस्तावेज चार्ज लेने के दौरान नहीं दिए गए हैं। सिर्फ 2018 की ही केश बुक सौंपी गई है। पुराने दस्तावेज कहा हैं, इसकी जानकारी मुझे नहीं है। पूर्व में सचिव मोहनलाल यादव की ओर से मुझे किसी प्रकार के दस्तावेज नही सौंपे गए हैं।

सीमा रावल, ग्राम पदेन सचिव, मेनार

पुराना रिकॉर्ड गायब है। वर्ष 1992 का किसी प्रकार का दस्तावेज मौजूद नहीं है। इसकी शिकायत हमने पूर्व में भी की थी।
गणपत लाल, सरपंच, मेनार

READ MORE : नए थाने के उद्घाटन में गृहमंत्री कटारिया के सामने जनप्रतिनिधियों ने निकाला गुबार


ग्राम पंचायत के दस्तावेज अटल सेवा केंद्र से गायब हैं। इसकी जानकारी नहीं है। ग्राम सचिव से पता करके जानकारी लेता हूं।

डॉ. विजेंद्र शर्मा, बीडीओ, पंचायत समिति भीण्डर