
मधुलिका सिंह/उदयपुर . कोरोना महामारी के कारण राजस्थान समेत लेकसिटी के पर्यटन को जो नजर लगी थी, वो अब दूर हो गई है। इस साल अब तक लेकसिटी में रेकॉर्ड पर्यटक आ चुके हैं, जो कि पिछले 12 सालों में सर्वाधिक हैं। इसे देखते हुए अनुमान है कि आने वाले फेस्टिव सीजन से लेकर ईयर एंड तक ये साल पर्यटन का गोल्डन ईयर साबित होने वाला है। पर्यटन विभाग के अनुसार, इस साल हर माह लाखों की संख्या में देसी पर्यटक लेकसिटी पहुंचे हैं।
झीलें लबालब होने से अब ईयर एंड तक पर्यटकों से आबाद रहने की उम्मीद
झीलें लबालब होने से हर कोई उदयपुर आना चाहता है। अच्छे सीजन की उम्मीद में होटल इंडस्ट्री और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लाेगों में उत्साह है। होटल व्यवसायियों के अनुसार अभी एयर व ट्रेन कनेक्टिविटी बढ़ी है। उदयपुर से सूरत, राजकोट के लिए फ्लाइट्स शुरू हुई हैं और अहमदाबाद की पहले से है। वहीं कुल 5 ट्रेनें शुरू हुई हैं। जिनका असारवा, अहमदाबाद तक कनेक्शन जुड़ा है। ऐसे में गुजरात से मजबूत कनेक्टिविटी हो गई है। हाल ही हुई परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की रॉयल वेडिंग से उदयपुर में आने वाले वेडिंग सीजन में डेस्टिनेशन वेडिंग और बढ़ेंगी, जिससे होटल इंडस्ट्री को फायदा होगा। ऐसे में अब अनुमान लगाया जा रहा है कि ईयर एंड तक अब झीलों की नगरी पर्यटकों से आबाद रहने वाली है।
इस साल हर माह लाखों की संख्या में आए पर्यटक
उदयपुर की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर ही ज्यादा निर्भर है। यहां मुख्य सीजन अक्टूबर या नवरात्र के बाद शुरू हो जाता है, जो फरवरी-मार्च तक रहता है। होटल, रेस्टोरेंट्स, गाइड्स व पर्यटन से जुड़े अन्य लोग पूरे साल का व्यापार इन्हीं दिनों में कर लेते हैं। नवरात्र से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता और दक्षिण भारत के कई शहरों से पर्यटक आने लगते हैं। फिर दीपावली पर गुजराती पर्यटकों से शहर गुलजार रहता है। वहीं, इस पूरे साल अब तक हर माह लाखों की संख्या में पर्यटक आए हैं, जो 12-13 सालों में सर्वाधिक है। ऐसे में इस सीजन में रेकॉर्ड पर्यटकों के आने की संभावना जताई जा रही है ।
इस साल अब तक आए पर्यटक
माह - देसी - विदेशी
अगस्त - 160567 - 9267
जुलाई - 130500-5461
जून - 120450 - 2295
मई - 127000 - 6476
अप्रेल - 116900 - 6754
मार्च - 138000 - 14026
फरवरी - 140400- 15378
जनवरी - 180000 - 14215
-------------------
Updated on:
01 Oct 2023 02:51 pm
Published on:
01 Oct 2023 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
