13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में 157 सेन्टर पर 50 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, हर जगह मिलेंगे वाहन

उदयपुर में 157 सेन्टर पर 50 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, हर जगह मिलेंगे वाहन

2 min read
Google source verification
उदयपुर में 157 सेन्टर पर 50 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, हर जगह मिलेंगे वाहन

उदयपुर में 157 सेन्टर पर 50 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, हर जगह मिलेंगे वाहन

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2021 में इस बार पूरे राज्य में करीब 16.50 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। यह परीक्षा राज्य के अलग-अलग जिलों में 193 स्थानों पर 4019 केन्द्रों पर 26 सितम्बर को दो पारियों में आयोजित होगी। उदयपुर में भी 157 सेंटर पर करीब 50 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देगें। इन अभ्यर्थियों परिवहन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पूरे राजस्थान में परिवहन विभाग बस संचालकों, टैक्सी ऑपरेटरों व टेम्पो-ऑटो एसोसिएशन की बैठक लेकर उन्हेंं दिशा निर्देश दे रहा ताकि किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हो गए। इसी संदर्भ में परिवहन आयुक्त की ओर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद गुरुवार को उदयपुर परिवहन कार्यालय में भी वाहन संचालकों की बैठक हुई। बैठक में आरटीओ प्रकाशसिंह राठौड व डीटीओ डॉ. कल्पना शर्मा ने संचालकों को रूट के साथ ही व्यवस्थाओं के बारे में बताया। बैठक में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय उदयपुर के सभी परिवहन निरीक्षक, उप-निरीक्षक तथा ऑटो, बस और टैक्सी यूनियन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
--
बसस्टेंंड व रेलवे स्टेशन पर परिवहन की रहेगी व्यवस्था
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर रीट-2021 की परीक्षा 26 सितम्बर का दो पारियों में होगी। पहली पारी सुबह-10 से दोपहर 12:30 बजे तक एवं द्वितीय पारी दोपहर 2:30 से सांय 5:00 बजे तक होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी एक दिन पहले से लेकर अलसुबह तक पहुंचेंगे। बाहरी होने से उन्हें सेंटर की दूरी का पता नहीं होने पर उन्हें पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी बसस्टेंड, रेलवे स्टेशन पर मौजूद टैक्सी व टेम्पो व ऑटो संचालकों की रहेगी। उदयपुर जिले में लगभग 50 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे। इनमें उदयपुर के गिर्वा तहसील में 121, बची 7 तहसीलों में गोगुन्दा में 4, झाड़ोल में 1, खेरवाड़ा में 5, मावली में 9, सलूम्बर में 3, सराड़ा में 5 और वल्लभनगर में 9 परीक्षा केन्द्रों स्थापित किए गए है।
--
हर स्थानों पर की गई वाहनों की व्यवस्था
डीटीओ शर्मा ने बताया कि उदयपुर के कुल 157 सेंटरों के बाहर 2 मिनी बस और 10-10 ऑटो की व्यवस्था की गई है। इसमें ऑटो यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद सईद सक्का ने आश्वासन दिया कि प्रत्येक सेंटर के बाहर 10-10 ऑटो की व्यवस्था रहेगी। रेलवे स्टेशन व बस स्टेंड से भी परीक्षार्थियों को लाने व ले-जाने के लिए भी ऑटो यूनियन रहेगी। ट्यूरिस्ट बस के अध्यक्ष रिषभ जैन ने बताया कि परीक्षार्थियों को उदयपुर से बाहर ले जाने के लिए अजमेर-भीलवाड़ा-जयपुर के लिए सुखेर बाईपास, बांसवाड़ा के लिए सेक्टर-14 सवीना (सबसिटी सेन्टर) रेती स्टेंड, डूंगरपुर के लिए पारस चौराहा, रेती स्टेंड टेक्नो मोटर्स के सामने, बाड़मेर-जालौर-जोधपुर-सिरोही-पाली के लिए चेटक सर्कल, बूंदी-कोटा-झालावाड़-टोंक-बांरा के लिए प्रतापनगर चौराहा पर बसों की व्यवस्था रहेगी।
--
छात्रों की सुविधा के लिए अलग से कंट्रोल रूम
आरटीओ प्रकाशसिंह राठौड़ ने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए अलग से कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें अलग-अलग कर्मचारियों की ड्यूटी तैनात रहेगी। डीटीओ डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि उदयपुर जिले में स्थित दूरस्थ स्थानों देवपुरा-सराड़ा ईटाली-मावली, कुंथवास-भीण्डर, गींगला-सलूम्बर, झाड़ोल, सरेरा-खेरवाड़ा, कल्याणपुर-ऋषभदेव, टीडी-गिर्वा, जावर माइंस-गिर्वा और चणावदा-गिर्वा आदि स्थानों पर भी 2-2 मिनी बस खड़ी रहेगी, जिससे आवागमन की सुविधा रहेगी।
--
रीट परीक्षा में इतने अभ्यर्थी होगें शामिल
राजस्थान में कुल अभ्यर्थी-16.50 लाख
राज्य में कुल इतने स्थान पर होगी परीक्षा-193
कुल केन्द्र -4019
उदयपुर में अभ्यर्थी आएंगें- करीब 50 हजार
सेन्टर बनाए गए- 157