20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरएनटी : टॉयलेट गंदा दिखे तो फोटो खींचकर भेजें, आधे घंटे में होगा साफ, आप कहलाएंगे अस्पताल मित्र

- मेरा अस्पताल, मेरी जिम्मेदारी अभियान शुरू - सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल से शुरुआत, चौबीस घंटे संचालित होगा कंट्रॉल रूम

2 min read
Google source verification
आरएनटी : टॉयलेट गंदा दिखे तो फोटो खींचकर भेजें, आधे घंटे में होगा साफ, आप कहलाएंगे अस्पताल मित्र

आरएनटी : टॉयलेट गंदा दिखे तो फोटो खींचकर भेजें, आधे घंटे में होगा साफ, आप कहलाएंगे अस्पताल मित्र

आरएनटी मेडिकल कॉलेज में अब नया अभियान शुरू किया गया है, इसका नाम Òमेरा अस्पताल, मेरी जिम्मेदारीÓ रखा गया है। फिलहाल इसकी शुरुआत सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में की गई। शौचालयों की सफाई तय करने के लिए यह नई पहल शुरू की गई है। इसके पीछे स्वच्छ शौचालय रखना मुख्य उद्देश्य है, ये इसलिए किया गया है क्योंकि रोगियों, कर्मचारियों और आने वाले लोगों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।

------

शौचालय गंदा दिखा तो क्यूआर कोड से करो शिकायतइस अभियान की शुरुआत के साथ ही अब कोई भी व्यक्ति जो हॉस्पिटल आता है, उसके लिए एक क्यूआर जारी किया गया है। यदि किसी को कोई भी शौचालय गंदा नजर आता है, तो तत्काल परिसर में लगे क्यूआर को फोन से स्कैन कर उस जगह की फोटो वहां अपलाेड की जा सकेगी। जिसके बाद अधिकतम आधे घंटे के अन्तराल में शौचालय साफ किया जाएगा। इससे पूर्व गंदा मिलने की सूचना सामने आने के बाद ही वेंडर को सफाई के लिए एक स्वचालित ईमेल भेजा जाएगा और शिकायत को 24/7 कंट्रोल रूम में स्थापित रीयल-टाइम डैशबोर्ड पर अपडेट किया जाएगा। शिकायत करने वाला व्यक्ति भी चिकित्सालय मित्र (अस्पताल मित्र) कहा जाएगा। प्राचार्य डॉ.विपिन माथुर के निर्देश पर डॉ.एमएस राठौड ने यह पूरा सिस्टम तैयार किया है। इससे पूर्व प्राचार्य ने साफ चादर को लेकर भी अभियान की शुरुआत कर दी है। इसमें हर मरीज को अब साफ चादर मिलेगी, किसी भी मरीज की चादर गंदी है तो संबंधित प्रभारी की जिम्मेदारी तय की जा रही है।

-------

प्रदेश में पहली बार नवाचार

प्रदेश में पहली बार यह नवाचार किया गया है, फिलहाल इसे सुपर स्पेशिलिटी हॉसिपटल में शुरू किया गया है, बाद में अन्य संबद्ध हॉस्पिटलों में लागू किया जाएगा। Òमेरा अस्पताल मेरी जिम्मेदारीÓ अभियान के लिए शिकायतों से लेकर इसके निस्तारण की पूरी जानकारी एलइडी पर डिस्प्ले करना शुरू कर दी गई है।

डॉ विपिन माथुर, प्राचार्य आरएनटी मेडिकल कॉलेज


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग