
डॉ सुशील सिंह चौहान/ उदयपुर . जूनियर बॉयज हॉस्टल में पार्टी कर शराब सेवन करने वाले एमबीबीएस विद्यार्थियों पर लगाई गई शास्ति के मामले में पुनर्विचार की गुंजाइश है। आरएनटी मेडिकल कॉलेज ने इसी कारण नया आदेश जारी कर जुर्माना जमा कराने वाली अंतिम तिथि बढ़ाई है। अब तक 30 अप्रेल के बजाय 15 मई तक जुर्माना जमा करवाया जा सकता है। जुर्माना सूची में शामिल कुछ विद्यार्थियों की 26 मार्च की रात को पार्टी नहीं होने की बात कहते हुए आपत्ति दर्ज करवाई है। इसके बाद प्रशासनिक अमले ने जांच कमेटी को फिर से तथ्यपरक जांच रिपोर्ट देने को कहा है। कुल 10 विद्यार्थियों में से 2 एमबीबीएस विद्यार्थियों के मौके पर नहीं होने की सबूतों के आधार पर प्राथमिक पुष्टि हो चुकी है। कुछ अन्य छात्र भी मौके पर नहीं होने की दलीलें दे रहे हैं। देखना यह है कि कॉलेज प्रशासन नई रिपोर्ट के बाद किस-किस को जुर्माना सूची से बाहर करता है। दूसरी ओर विद्यार्थियों के एक अन्य समूह को काउंसिल द्वारा केवल एक माह के लिए छात्रावास से बाहर रखने की सजा देने को लेकर प्रशासनिक ओहदेदारों के पास कोई जवाब नहीं है। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने 28 अप्रेल 2017 के अंक में ‘एक जैसी गलती, सजाएं अलग-अलग’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर प्रशासनिक अमले का ध्यान काउंसिल स्तर पर हुए पक्षपात की ओर आकर्षित किया था।
कुछ विद्यार्थियों की आपत्ति के बाद मामला पुनर्विचार के लिए जांच कमेटी को भिजवाया गया है। जुर्माना राशि का निर्णय कमेटी लेती है। इस बारे में उनके स्तर पर कोई निर्णय नहीं लिया जाता।
डॉ. डीपी सिंह, प्राचार्य, आरएनटी मेडिकल कॉलेज
वेसेलियस 2018’ में रही विद्यार्थियों की धूम
उदयपुर. गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘वेसेलियस 2018’ रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि चेयरमैन गीतांजली ग्रुप जेपी अग्रवाल व गीता अग्रवाल, वाइस चेयरमैन गीतांजली ग्रुप कपिल अग्रवाल व कनिका अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक गीतांजली ग्रुप अंकित अग्रवाल व श्रुति अग्रवाल, वाइस चांसलर गीतांजली यूनिवर्सिटी डॉ आरके नाहर, डीन गीतांजली मेडिकल कॉलेज डॉ एफएस मेहता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गीतांजली हॉस्पिटल डॉ. किशोर पुजारी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वार्षिकोत्सव के दौरान शिक्षा में उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कृत किया गया, इसमें सत्र 2013 के हर्षित कोठारी, सत्र 2014 की रुचिका मंडोवरा, सत्र 2015 के श्रेयंश शर्मा एवं सत्र 2016 के गौतम बेदी को 11000 रुपए का इनाम एवं प्रथम पुरस्कार दिया गया। साथ ही गौतम बेदी एवं निशिका प्रजापति को मिस्टर एवं मिस जीएमसीएच के खिताब से नवाज़ा गया। एनाटोमी के विभागाध्यक्ष डॉ. एलके जैन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
Published on:
30 Apr 2018 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
