
सलूंबर. जयसमंद मार्ग पर रविवार सुबह डम्पर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।पुलिस के अनुसार हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ। यहां भोईवाड़ा निवासी प्रकाश (37) पुत्र नाथूलाल भोई उदयपुर जा रहा था। जयसमंद मार्ग पर कपूरावतों का बाड़ा रास्ते के पास पीछे से तेज आते डम्पर ने चपेट में ले लिया। दबने से प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर एएसआई प्रभुलाल मीणा जाप्ता लेकर पहुंचे। डम्पर को क्रेन से हटाकर प्रकाश को निकाला गया। उसे सामान्य चिकित्सालय में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
READ MORE: video : उदयपुर के जगदीश मंदिर में बसंत पंचमी से शुरू हुआ फागोत्सव, चंग की थाप पर झूमे भक्त
बस की टक्कर से किशोर की मौत
सलूंबर. थाना क्षेत्र के गांवड़ा पाल स्थित सोला घाटी में रविवार शाम बस के पीछे मोटरसाइकिल जा भिड़ी। इससे किशोर की मौत होगई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस बताया कि करावली से सलूंबर आ रही बस के पीछे से बाइक आ टकराई थी। इस पर सवार पाया तालाब निवासी नरेश (16) पुत्र देवीलाल की मौत हो गई तथा मांडेर (लसाडिय़ा) निवासी ऊंकार (19) पुत्र शंकर व पाया तालाब निवासी केशूलाल उर्फ केशा (19) पुत्र उदा मीणा गंभीर घायल हो गए। सूचना पर गामडा चौकी प्रभारी मोहनसिंह जाप्ता लेकर पहुंचे। तीनो घायलों को सलूंबर के सामान्य चिकित्सालय लाया गया, जहां नरेश को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों घायलों को उदयपुर रेफर किया गया है।
गार्ड का पोस्टमार्टम
उदयपुर. बलीचा बाइपास पर नेला गांव के निकट चार पहिया वाहन तले कुचलने वाले चालक व वाहन का अभी पता नहीं लगा। इस बीच पुलिस ने मृत गार्ड का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों सौंपा। परिजन शव अपने पैतृक गांव ले गए। रविवार तडक़े नेला गांव में ट्रोले ने गार्ड रामबाग लालमाणि चिड़ावा (झुंझुनूंू) निवासी रणवीर सिंह (52) पुत्र दानीराम जाट को कुचल दिया था तथा रणसिंह (45) पुत्र होशियार सिंह जाट को टक्कर मार दी।
Published on:
22 Jan 2018 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
