
डॉ सुशील सिंह चौहान / उदयपुर . चुनाव से पहले विधानसभावार सडक़ों की मंजूरी देकर प्रदेश सरकार ने विधायकों की मांग पूरी करने के साथ आमजन में अपनी छवि सुधारने के प्रयास किए हैं। इसके तहत प्रदेश में कुल 2692.93 किलोमीटर लंबा सडक़ जाल बिछाया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने नई सडक़ों के लिए कुल 97025.54 लाख रुपए का बजट जारी किया है। इसमें भाजपा ही नहीं, कांग्रेस व अन्य दलों के विधायकों के क्षेत्र का भी पूरा ध्यान रखा गया है।
स्वीकृति के अनुसार उदयपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रा में 15-15 किमी नई सडक़ें बनेंगी। विभाग स्तर पर प्रस्तावित कार्य को लेकर ड्राइंग और डिजाइन अनुमोदित कराने के साथ निविदा प्रक्रिया पूरी करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
विभागीय आदेश के तहत बजट का उपयोग तय बजट के भीतर करने के लिए निर्देशित किया गया है। गौरतलब है कि यह स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2018-19 के तहत दी गई है। इधर, राजस्थान पत्रिका में सडक़ों की खामियों को लेकर प्रकाशित खबरों के बाद विभाग निविदा प्रक्रिया में संवेदकों की ओर से बीएसआर लागत से बहुत कम लागत पर कार्य रजामंदी दिखाने वाले संवेदकों पर पहले से ही कार्ययोजना बना रहा है।
आगे रहे सलूम्बर विधायक
इस बार भी सडक़ निर्माण में बजट लाने के मामले में सलूम्बर विधायक आगे रहे हैं। इस क्षेत्र में कुल 12 सडक़ें मंजूर हुई हैं। दूसरे क्रम में गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती एवं कांग्रेस पार्टी के झाड़ोल विधायक हीरालाल दरांगी बजट के नाम पर तीसरे क्रम पर हैं। कम क्षेत्रफल वाले धरियावद विधानसभा को छोड़ दें तो गैर भाजपा वाले वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र को सबसे कम 482 लाख रुपए का बजट आवंटित हुआ है।
प्रक्रिया जल्द पूरी
स्वीकृत सडक़ों के निर्माण को लेकर निविदा प्रक्रिया तैयार की जा रही है। जल्द ही निविदा आमंत्रित कर कार्य को प्रगति पर लाया जाएगा।
चंद्रमोहनराज माथुर, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी उदयपुर
एक-डेढ़ और दो किमी
विधानसभा क्षेत्र सडक़ों की संख्या लंबाई किमी अनुमानित लागत
धरियावद 07 11 386 लाख
गोगुंदा 09 15 652 लाख
झाड़ोल 06 15 605 लाख
खेरवाड़ा 09 15 600 लाख
मावली 08 15 467 लाख
सलूम्बर 12 15 672.5 लाख
उदयपुर ग्रामीण 06 15 577.5 लाख
वल्लभनगर 09 15 482 लाख
कुल 66 116 4442 लाख
Published on:
24 Apr 2018 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
