28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान!! उदयपुर में चल रहे ये बेतरतीब काम शहरवासियों के लिए बन सकते है परेशानी का सबब

उदयपुर . उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज का कार्य तेजी से चल रहा है।

2 min read
Google source verification
road construction work in udaipur

सावधान!! उदयपुर में चल रहे ये बेतरतीब काम शहरवासियों के लिए बन सकते है परेशानी का सबब

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर . उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज का कार्य तेजी से चल रहा है। शहर में भी कई कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन इनमें कई कार्य ऐसे भी हो रहे हैं जो निकट भविष्य में शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बनेंगे। परियोजना के तहत सवीना अंडरब्रिज, वीआइपी कॉलोनी ओवरब्रिज, सेक्टर-7 अंडरब्रिज के कार्य तेजी से हो रहे हैं। पारस तिराहे से नीचे सबसिटी सेंटर के पास रेलवे का बरसों पुराने ओवरब्रिज के दोनों ओर सडक़ की चौड़ाई आशानुरूप है, लेकिन ब्रिज के पास बोटल नेक बन रही है।

अभी कार्य चल रहा है। इस दौरान ही ब्रिज को चौड़ा किया जा सकता है, लेकिन इस ओर स्थानीय प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। इधर, इस पुल के नीचे पानी भरा रहता है। इस गड्ढ़े को भरने के लिए सडक़ ऊंची की जाती है मगर ऐसा नहीं किया जा रहा है। भविष्य में सडक़ उठाने पर पुलिया की ऊंचाई कम रह जाएगी जिससे बड़े वाहनों को वहां से गुजरने में परेशानी होगी।


कुम्हारों के भट्टे की रेलवे पुलिया काफी पुरानी है। गत वर्षों में पुलिया के दोनों ओर सडक़ की चौड़ाई बढ़ा दी गई। बोटल नेक होने से एक ओर ब्लॉक रखकर आवागमन सुचारू किया जाएगा। इसी प्रकार उदियापोल से पुलिस लाइन जाने वाले मार्ग पर जब ब्रॉडगेज लाइन डाली गई तो पुलिया की चौड़ाई आशानुरूप रखी गई।


अंडरब्रिज में पानी भरने की समस्या
रेलवे के अधिकतर अंडरब्रिज में बारिश के दौरान पानी भरने की समस्या आती है। ऐसे में सवीना और सेक्टर-7 में बने अंडरब्रिज में पानी भरेगा या नहीं, यह कहना मुश्किल है। हालांकि रेलवे सूत्रों ने बताया कि सवीना में मौजूद नाले में ब्रिज के ड्रेनेज की निकासी दी गई है। इसी प्रकार सेक्टर-7 के अंडर ब्रिज में मानसून के दौरान पानी भरने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।


करना पड़ेगा दोहरीकरण
जानकारों की मानें तो ब्रॉडगेज का काम पूरा होने से उदयपुर से बड़ी संख्या में रेलगाडिय़ां गुजरेंगी। कई गाडिय़ों के रैक भी सिटी रेलवे स्टेशन और आसपास के स्टेशनों पर खड़े करने होंगे। ऐसे में कम से कम आसपास के स्टेशनों तक ब्रॉडगेज लाइन का दोहरीकरण करने की आवश्यकता है।


अधिकारियों से करेंगे बात
डिविजन रेलवे यूजर्स कंसलटेटिव कमेटी के पूर्व सदस्य प्रमोद झंवर ने बताया कि जब भी कोई कार्य किया जाता है तो आगामी 15 से 20 वर्ष की योजना बनाई जाती है। रेलवे के कार्यों की कमियों को दूर करवाने के लिए अधिकारियों से बातचीत की जाएगी ताकि भविष्य में शहर के लोगों को परेशानी नहीं हो।

Story Loader