19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनों के बीच महका गुलाब, आत्मीयता से मिले कटारिया

अपनों के बीच महका गुलाब, आत्मीयता से मिले कटारिया

2 min read
Google source verification
dsc_5091.jpg

मोहम्मद इलियास/उदयपुर

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया असम के राज्यपाल मनोनीत होने के बाद जब अपनों के बीच पहुंचे तो माहौल सौहार्द भरा हो गया। उनके अभिनंदन के लिए हर कोई व्यक्ति लालायित दिखा। कटारिया ने भी छोटे से कार्यकर्ता से लेकर बड़े बुजुर्ग तक का सम्मान करते हुए पूरी आत्मीयता दिखाई और कहा कि उदयपुर की जनता ने असीम प्रेम देते हुए उन्हें आठ बार विधायक और एक बार सांसद बनाया है, मैं जनता की सेवा करके कर्जा चुकाना चाहता हूं। इस दौरान कटारिया की आंखें भर आई।

नगर निगम के सुखाडिय़ा रंगमंच पर आयोजित अभिनंदन समारोह से पूर्व कटारिया को निगम परिसर के मुख्य द्वार पर रेड कारपेट पर खुली जीप में बिठाया गया। वहां से बैंड की स्वर लहरियों के बीच पुष्प वर्षा कर तिरंगे लहराए गए। समारोह स्थल पर पहुंचने पर महापौर गोविंद सिंह टांक, उपमहापौर पारस सिंघवी एवं पार्षदों ने उनकी अगवानी की। इस अवसर पर आयोजित समारोह में कटारिया ने भाजपा समर्पित व्यक्तित्व और संघ के प्रचारकों को नमन करते हुए कहा कि आज जहां हम खड़े हैं वह सब उन समर्पित व्यक्तियों के जीवन के समर्पण का परिणाम है, आज देश ही नहीं, दुनिया में भी हमारी विचारधारा का डंका बज रहा है। कटारिया ने कहा कि उन्होंने प्रचारकों के जीवन को बड़े ही नजदीक से देखा है, जीवन को समर्पित कर देश के लिए किस प्रकार काम किया जाता है उनको देखने से सीखने को मिला। राजनीति सेवा का रास्ता है, जनता का कर्ज चुकाने का साधन है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि देश के हर व्यक्ति की सोच को ध्यान में रखकर वह कार्य कर रहे हैं।

--

----

कांग्रेसी नेता ने भी किया स्वागत

देहात कांग्रेस निवर्तमान जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, उपाध्यक्ष मथुरेश नागदा,महासचिव मोड़सिंह सिसोदिया,समाजसेवी प्रताप सिंह शेखावत,प्रवक्ता टीटू सुथार ने कटारिया के निवास पर पहुंचकर उनका स्वागत किया।

--