
उदयपुर . एक लय में बजते घोष की ताल पर एक साथ उठते कदम, मुख्य दंड के हरकतों से ही पूरी कतार पर नियंत्रण और समय की पाबंदी देख लोग आश्चर्यचकित हो गए। यह नजारा विजयादशमी पर शहर में दिखाई दिया। जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने शहर में पथ संचलन निकाला। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उदयपुर की ओर से विजयादशमी पर पथ संचलन निकाला गया। सुबह 9 बजे से स्वयं सेवक टाउन हॉल में एकत्रित होना शुरू हो गए। ठीक 9.55 मिनट पर ध्वज वंदन शुरू हुआ। ठीक 10 बजे पथ संचलन प्रारंभ हुआ।
संचलन 10.07 पर सूरजपोल चौराहा पर, 10.10 अस्थल चौराहा पर, 10.14 मुखर्जी चौक, 10.19 तेलियों की माताजी, 10.22 घंटाघर, 10.27 आयुर्वेद चिकित्सालय, 10.30 हाथीपोल,10.33 अश्विनी बाज़ार, 10.35 दंडपोल, 10.42 नीम का चौक, बोहरवाड़ी, 10.47 बोकडिय़ा भैरूजी मालदास सेहरी, 10.50 जावारियों का जैन मंदिर, 10.53 चौखला बाजार मंडी की नाल, 10.57 हनुमान मंदिर-धानमंडी चौक, 11.01 देहली गेट, 11.07 पर पुन: नगर निगम प्रांगण पर पहुंचा।
58 वाहिनियों ने लिया भाग
संचलन में कुल 58 वाहिनी शामिल हुई। इसमें धव्ज वाहिनी एवं घोष वाहिनी भी शामिल थी। पथ संचलन के लिए उदयपुर की संघ दृष्टि से दस इकाइयों में प्रयास किए गए हैं।
जनप्रतिनिधियों ने लिया भाग
पथसंचलन में गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया के साथ ही सांसद अर्जुन मीणा, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, यूआईटी चेरयरमैन रविंद्र श्रीमाली, उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी, धर्मनारायण जोशी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
जगह-जगह हुआ स्वागत
पथ संचलन का जगह-जगह स्वागत किया गया। इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न संगठनों ने ध्वज पर पुष्पवर्षा कर संचलन का स्वागत किया। सूरजपोल, पुराना कंट्रोल रूम, अस्थल चौराहा, झीणी रेत, मुखर्जी चौक, बड़ा बाजार, घंटाघर, मोती चौहट्टा, हरवेनजी का खुरा, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, दंडपोल, मालदास स्ट्रीट, भड़भूजा घाटी, चौखला बाजार, संतोषी माता मंदिर, देहलीगेट आदि स्थानों पर विशेष स्वागत किया गया।
Updated on:
30 Sept 2017 08:27 pm
Published on:
30 Sept 2017 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
