13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रुद्रप्रयाग से 160 किलोमीटर दूर मिला राजस्थान के व्यापारी का शव, दो बेटियां अभी भी लापता

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुए बस हादसे में शव मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है। अब राजस्थान के व्यापारी ललित सोनी का शव मिला है। उनकी दो बेटियां अभी भी लापता हैं। हादसे के बाद पूरा परिवार पूरी तरह से बिखर गया है।

2 min read
Google source verification
RudraPrayag accident

उदयपुर के व्यापारी ललित सोनी (फोटो-पत्रिका)

उदयपुर। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुए बस हादसे में लापता लोगों में से एक और शव चौथे दिन रविवार शाम को मिला। शव घटना स्थल से करीब 160 किलोमीटर दूर कनखल हरिद्वार में मिला। रुद्रप्रयाग में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते सर्च ऑपरेशन भी प्रभावित हुआ है। हादसे में अब भी 6 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

हादसे में हताहत लोगों में जहां पहले 5 लोगों के शव मिल चुके थे, वहीं रविवार शाम को गोगुंदा निवासी ललित सोनी का शव मिला है। ललित सोनी सूरत में व्यवसायी थे। रुद्रप्रयाग में शव मिलने का इंतजार कर रहे परिजनों के पास हरिद्वार पुलिस-प्रशासन की सूचना पहुंची।

व्यापारी की दो बेटियां अभी भी लापता

पुलिस की ओर से भेजे गए फोटो से ललित सोनी की पहचान होने पर परिजन हरिद्वार के लिए रवाना हुए। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव उदयपुर के लिए रवाना किया जाएगा। ललित सोनी की बेटी मयूरी और मौली अब भी लापता हैं। उनकी पत्नी हेमलता गंभीर घायल हो गई थीं, जिनका ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा है।

श्रद्धालुओं की बस को ट्रक ने मारी थी टक्कर

गौतलब है कि उदयपुर से चारधाम की यात्रा पर गए परिवार में राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश के लोग शामिल थे, जिनमें 7 लोग उदयपुर और गोगुन्दा के निवासी थे। गुरुवार सुबह केदारनाथ से बद्रीनाथ के बीच बस को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बस अलकनंदा नदी में गिर गई थी। बस में चालक और यात्री समेत कुल 20 लोग सवार थे।

बहाव खतरे से ऊपर, सर्च ऑपरेशन प्रभावित

रुद्रप्रयाग में अपनों को तलाशने पहुंचने परिजनों में कैलाश सोनी ने बताया कि रविवार को बरसात बहुत तेज रही। नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बादल फटने और भूस्खलन के चलते आपदा राहत टीमें भी व्यस्त रहीं। ऐसे में हादसे में हताहत लोगों का सर्च ऑपरेशन भी रविवार को धीमा पड़ गया। रुद्रप्रयाग से आगे करीब 10 किलोमीटर क्षेत्र की नदी में चुंबक डालकर बस को तलाशने की कोशिश की गई, लेकिन बस का भी अभी तक बता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें : रुद्रप्रयाग हादसा: पति के एक दिन बाद पत्नी का शव मिला, दोनों का एक साथ होगा अंतिम संस्कार