25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर का ये मशहूर मंदिर बनेगा टूरिस्ट डे​स्टिनेशन…यहां पूजा के लिए आती रहती हैं कंगना..

Rural Tourism निखरने लगी जगत के अंबिका मंदिर और खेरवाड़ा के गोदावरी उद्यान की सूरत, पर्यटन विकास के लिए मिली थी 188 करोड़ 21 लाख की स्वीकृति, विकास कार्यों का पर्यटन उपनिदेशक ने किया निरीक्षण

2 min read
Google source verification
jagat.jpg

Rural Tourism पर्यटन विकास के लिए मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022-23 के बजट में प्रदेश के प्रत्येक जिले के दो-दो पर्यटक स्थलों को चिह्नित कर विकास कार्य कराने के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति दी थी। इसके तहत उदयपुर जिले में जगत के अंबिका मंदिर और खेरवाड़ा के गोदावरी उद्यान का पर्यटन की दृष्टि से विकास के लिए वित्तीय प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया था। नोडल एजेंसी के तौर पर पीडब्ल्यूडी की ओर से कार्य किया जा रहा है। यहां हो रहे कामों का निरीक्षण पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने किया।

बढ़ेगी टूरिज्म वेल्यू
खेरवाड़ा के गोदावरी उद्यान में बाउंड्री वॉल, सुविधाघर, इंटरलॉकिंग वर्क, जिम की जगह पर लेवलिंग का कार्य प्रगति पर है। वहीं, जगत के अंबिका माता मंदिर में यात्री शेड, मंदिर के बाहर सुविधाघर, इंटरलॉकिंग वर्क, बैंच लगाने का कार्य प्रगति पर है। सिटी से दूर भी पर्यटकों को सुंदर स्थलों का विकल्प मिलेगा, जिससे ठहराव बढ़ेगा। ये कार्य 2 से 3 महीनों में पूर्ण किए जाने हैं। जगत का अंबिका माता मंदिर में अभिनेत्री कंगना रनौत भी पूजा के लिए आती रहती हैं। वे अंबिका माता को अपनी कुलदेवी मानती हैं। यहां विकास कार्य से टूरिज्म वेल्यू में इज़ाफ़ा होगा।


कार्य और बजट की िस्थति

खेरवाड़ा के गोदावरी उद्यान - बजट - 127 करोड़ 83 लाख
ये कार्य होंगे - स्वागत गेट, सीडी एक्सटेंशन वर्क, पार्किंग प्लेस विद शेड, टॉयलेट ब्लॉक, इंटरलाॅकिंग वर्क, सिटिंग बैंच, ओपन जिम, गार्डन के लिए फाइलिंग वर्क, रेलिंग वर्क, एप्रॉन का निर्माण, डेकोरेटिव गेट, वॉल पेंटिंग, लाइट्स अरेंजमेंट व अन्य कार्य ।

कार्य शुरू हुआ : 10 फरवरी 2023 को

जगत अंबिका माता मंदिर - बजट - 60 करोड़ 38 लाख
ये कार्य होंगे - टॉयलेट ब्लॉक्स, गार्डन व सिटिंग अरेंजमेंट्स, वायर गेज, रेलिंग रिपेयर, टिन शेड्स व पार्किंग डवलपमेंट, प्लास्टिक इमलशन पेंट, इलेक्टि्रक वायरिंग व हाइ मास्ट लाइट्स और अन्य कार्य ।

कार्य शुरू हुआ : 15 मई 2023 को

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग