23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेकसिटी में सारा अली ने नीमच व एकलिंंगजी मंदिरों में नवाया शीश, सुरमई शाम बीती झीलों की खूबसूरती देख

सारा अली खान ने किए उदयपुर के प्रमुख मंदिरों के दर्शन, फोटो नहीं हो पाने पर हुईं थोड़ी निराश

less than 1 minute read
Google source verification
saara.jpg

,,

उदयपुर. बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान सोमवार को उदयपुर पहुंची। यहां सारा ने सबसे पहले नीमज माता के दर्शन किए। इसके बाद यहां से कैलाशपुरी स्थित एकलिंगजी के दरबार में पहुंची। मंदिर देखकर वे अभिभूत हुई, लेकिन मंदिर के अंदर वाले परिसर के फोटो नहीं मिलने पर थोड़ी निराश हुईं।

दरअसल, सारा अली खान मिनी ट्रिप पर उदयपुर पहुंची और यहां उन्होंने उदयपुर के प्रमुख मंदिरों के दर्शन किए। इस दौरान सारा ने नीमज माता पहुंच कर माता का आशीर्वाद लिया, वहीं, एकलिंग जी मंदिर में भगवान एकलिंगजी के आगे शीश नवाया। इस दौरान उनके बॉडीगार्ड साथ रहे। वहीं, सारा एकलिंग जी मंदिर के दर्शन करने के बाद जैसे ही बाहर निकली तो मंदिर को बाहर से देखा और पुन: मंदिर में प्रवेश कर गई। दुबारा दर्शन कर मंदिर को देखा और मंदिर प्रबंधक से आग्रह किया कि अंदर के फोटोग्राफ्स लेने हैं। मंदिर प्रशासन ने उन्हें फोटो लेने की अनुमति नहीं दी। सारा अली खान ने इसके बाद मंदिर के बाहर सीढिय़ों पर बैठकर फोटो खिंचवाए। सारा ने इस दौरान सफेद और गुलाबी फ्लोरल प्रिंट का शरारा-सूट पहन रखा था। मंदिर में कई फैंस उन्हें अचानक देख कर चौंक गए। वहीं, उदयपुर की खूबसूरत शाम में झील के नजारे के साथ सारा ने अपना फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया।