23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शिविर में किशोरियों को सिखाए गए भविष्य में काम आने वाले संस्कार

संस्कार शिविर में जुटी किशोरियां

less than 1 minute read
Google source verification
udaipur

इस शिविर में किशोरियों को सिखाए गए भविष्य में काम आने वाले संस्कार

उदयपुर. हिरण मगरी सेक्टर 4 स्थित विद्या निकेतन बालिका माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को जिला स्तरीय किशोरी संस्कार शिविर का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य वक्ता डॉ. वृंदा शर्मा ने कार्यक्रम में विचार व्यक्त किए, जबकि बतौर अतिथि आर्य समाज सहमंत्री सरला गुप्ता, राष्ट्र सेविका जिला कार्यवाहिका चंद्रकांता यादव एवं अन्य ने कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रभारी नीलम जैन के अनुसार 152 बहिनों और 13 आचार्य ने इसमें उपस्थिति दर्ज कराई। अतिथि परिचय संस्था प्रधान मीना बागरेचा ने किया।
बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को वर्तमान युग की भावी बालिकाओं का निर्माण करना था। इसके साथ ही हिन्दुत्व निष्ठ, राष्ट्रभक्त बालिका का निर्माण, श्रेष्ठ मां, श्रेष्ठ गुरु, श्रेष्ठ नागरिक बनाकर भावी पीढ़ी के निर्माण व सरकार का केंद्र, परिवार में महिला की भूमिका का विकास करना है।
कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता हुई जिसमें ऋषभदेव विद्यालय की कविता ने प्रथम व बडग़ांव विद्यालय की हर्षिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
रंगोली प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय की बालिका प्रियंका व सेक्टर 14 विद्यालय की हिमांशी ने क्रमश: पहला व दूसरा स्थान बनाया।