15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर निगम से रवाना किए 123 सफाईकर्मी, मौके पर 79 मिले ही नहीं

आकस्मिक निरीक्षण में पकड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
File Picture

File Picture

उदयपुर. शहर की सफाई व्यवस्था का दौरा करने निकले उदयपुर। नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टाक एवं उप महापौर पारस सिंघवी को शुक्रवार को 123 में से 79 सफाई कर्मचारी नदारद मिले। प्रात: निगम कार्यालय से डाइट स्कूल के बाहर वाला नाला, कृषि मंडी बाहर वाला नाला, स्मृति काम्पलेक्स, बंजारा बस्ती वाला नाला, पारस मैन रोड वाला नाला, टेकरी रोड, मीरा कला मंदिर, विवेक नगर एवं तिलक नगर सेक्टर 3 वाला नाला, मल्लातलाई धोली मंगरी वाला नाला, मांडल तलाई , यूनिवर्सिटी रोड एवं देहली गेट नाले की सफाई के लिए 123 सफाई कर्मचारियों को रवाना किया गया। उसके बाद मौके पर टांक व सिंघवी निरीक्षण के लिए निकले तो 79 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। मौके से ही उनकी अनुपस्थिति दर्ज करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा को कहा कि सभी जमादार को नोटिस दिए जाए।


बाजार का समय एक-डेढ़ घंटे कम करे तो व्यापारी साथ
उदयपुर. शहर में कोरोना संक्रमण के केस बढऩे के साथ ही अब बाजारों में भी रेलमपेल कम हो इसके लिए बाजार का समय कम करने को लेकर शुक्रवार को पुलिस के साथ व्यापारियों ने चर्चा कर उनसे सुझाव लिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के साथ बैठक हुई जिसमें बापूबाजार के व्यापारी एवं उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स डिवीजन के अध्यक्ष पारस सिंघवी भी पहुंचे। पुलिस के आग्रह पर सिंघवी व व्यापारियों ने कहा कि वे हर समय प्रशासन के साथ है लेकिन लॉक डाउन से अब तक व्यापारियों की हालात से भी अवगत कराया। व्यापारियों ने कहा कि वे अभी जो समय तय किया गया है उससे एक से डेढ़ घंटे का समय कम करने को लेकर प्रशासन का साथ देंगे। व्यापारियों ने अभी रक्षाबंधन तक राहत देने का भी आग्रह किया। सिंघवी के साथ बापूबाजार से व्यापारी सुखलाल साहू, जय मोटवानी आदि साथ थे।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग