
झाड़ोल. अपनी आने वाली फिल्म कप्तान की शूटिंग के सिलसिले में झाड़ोल क्षेत्र में बीते दिनों से ठहरे हुए अभिनेता सैफ अली खान ने मंगलवार को छुट्टी का दिन रखा। उन्होंने मंगलवार को पूरे दिन रिसोर्ट में आराम किया। इस बीच उन्होंने अपने फैन्स से मुलाकात की।
फैन्स से रूबरू होते सैफ ने बच्चों से भी गपशप की। इस दौरान सैफ बोले कि- ‘बच्चों से मिलकर बेटे तैमूर की याद आ जाती है’। बच्चों ने भी पूछ लिया कि- ‘तैमूर कैसा है?’ बच्चों के नटखट से सवाल पर सैफ हंस पड़े। झाड़ोल क्षेत्र की पहाडिय़ों पर पिछले सप्ताह शूटिंग शुरू हुई थी। सप्ताह भर से चल रही शूटिंग में लुणावतों का खेड़ा, ब्राह्मणों का खेरवाड़ा के अडोल, नैनबारा के सेरा की पहाडिय़ों पर सीन फिल्माए जा रहे हैं।
मंगलवार को शूटिंग बंद रखते हुए सैफ ने दिनभर रिसोर्ट में आराम किया। जब कुछ लोगों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की तो वे मना नहीं कर पाए। अपना लुक आराम के मुड का ही रखा, लेकिन वे खुश होकर लोगों से मिले। क्षेत्र के पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, न्यायिक मजिस्ट्रेट सहित कई आला अधिकारी सैफ से मिलने पहुंचे। उन्होंने सैफ के साथ फोटो खिंचवाए। बच्चों ने ऑटोग्राफ लिए।
वेलेंटाइन संग फोटो-सेल्फी कॉन्टेस्ट: आप भी बनिए भागीदार
उदयपुर . इस बार वेलेंटाइन डे को और अधिक स्पेशल बनाने के लिए पत्रिका ने ऑनलाइन भी खास इंतजाम किए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया फ्रेंडली युवाओं के लिए फेसबुक पर न केवल अपने वेलेंटाइन को स्पेशल बनाने का सुनहरा मौका रहेगा बल्कि इस विशेष दिन की स्मृतियां भी वे जीवन पर्यन्त संजोय कर रख सकेंगे। तो फिर देर किस बात की है?
अपने वेलेंटाइन या अजीज के साथ भेजें हमें सेल्फी या फोटो..ये अजीज आपका हमसफर, आपके बच्चे, माता-पिता, भाई-बहन या मित्र कोई भी हो सकता है। आपको हमें ये फोटो उदयपुर पत्रिका के फेसबुक पेज पर सेंड करने होंगे। इसके लिए आपको फोटो को लाइक व शेयर भी कराने होंगे। सबसे ज्यादा लाइक्स व शेयर पाने वाले फोटो को विजेता चुना जाएगा।
Published on:
14 Feb 2018 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
