
हादसे में क्षतिग्रस्त कार
गोगुंदा. उदयपुर-पिंडवाडा हाइवे पर क्षेत्र के विजय बावड़ी के समीप एक टैंकर और कार की भीषण भिडंत हो गई। हादसे में कार सवार सायरा के उप प्रधान की मौत हो गई।
थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत ने बताया कि सायरा के उप प्रधान बरवाड़ा निवासी भारत सिंह (43) पुत्र आनंद देव सिंह बारहठ शुक्रवार रात्रि करीब 12 बजे गोगुंदा में अपने परिचित के जन्मदिन की पार्टी से उदयपुर घर लौट रहे थे। तभी हाइवे पर विजय बावड़ी के समीप उनकी कार को टैंकर ने चपेट में ले लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल भारत सिंह को कार से बाहर निकाल तत्काल उदयपुर हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उप प्रधान की मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इधर, कांग्रेस नेता के सड़क हादसे में निधन की सूचना पर बड़ी संख्या में गोगुंदा व सायरा के कांग्रेस कार्यकर्ता हॉस्पिटल पहुंचे। जहां परिवारजनों को ढांढस बंधाया।
कार के अगले हिस्से के उड़े परखच्चे
टैंकर और कार की भिडंत इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उप प्रधान भारत सिंह कार में फंस गए, हालांकि कार के एयर बैग खुलने से सिर व चेहरे पर चोट नहीं लगी। लेकिन शरीर के अंदरूनी हिस्से में चोट लगने से मौत होना बताया जा रहा है। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर थाने में रखवाया है। वहीं, हादसे के बाद टैंकर चालक फरार हो गया।
Published on:
10 Dec 2023 01:15 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
