21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 अगस्‍त से स्‍कूल खोले जाने पर अभिभावक व विद्यार्थी बोले, वैक्सीनेशन होने के बाद ही खोले जाएं स्कूल

- पहली से 12वीं तक के स्कूल खोले जाने पर प्रतिक्रिया

2 min read
Google source verification
school.png

,,

उदयपुर. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच राज्य सरकार ने पहली से 12वीं तक के स्कूल खोलने का निर्णय कर लिया है। 2 अगस्त से स्कूलों के साथ ही अन्य शिक्षण संस्थान भी खोले जाएंगे। स्कूल खोले जाने के निर्णय के बारे में पत्रिका ने शहर के स्कूल प्रशासकों, अभिभावक व विद्यार्थियों से बात की। इस बारे में अभिभावकों व विद्यार्थियों का कहना है कि टीकाकरण होने के बाद ही स्कूल खोले जाएं, वहीं स्कूल प्रशासकों का कहना है कि विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

छात्रों के विकास को मिलेगी गति
सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है। स्कूल खुलने से छात्रों का सर्वांगीण विकास, जो अवरुद्ध हो गया था, उसे पुन: गति मिलेगी। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गुरू-शिष्य परंपरा कायम करने की फिर नई शुरुआत होगी। मीडिया जगत से आग्रह है कि वे अपनी भूमिका को रचनात्मकता के साथ निभाएं एवं भम्र दूर करने के लिए विद्यालयों में सुरक्षा उपायों के साथ मनोवैज्ञानिक रहे, जो उन्हें भयमुक्त वातावरण व काउंसलिंग दे सके।

डॉ. लोकेश जैन, निदेशक, द स्कॉलर्स एरिना व संयोजक सहोदय

तीसरी लहर के खतरे के बीच स्कूल खोलना उचित नहीं
एक तरफ तो सरकार कोरोना की तीसरी लहर आने को लेकर चिंतित है। इस कारण सभी धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक लगा रखी है वहीं दूसरी तरफ स्कूलों को खोलने का निर्णय लेकर तीसरी लहर को खुद आमंत्रित कर रही है, जबकि तीसरी लहर का खतरा भी बच्चों में ही ज्यादा बता रहे हैं। ऐसे में ये निर्णय उचित नहीं है।

- संजीव जैन, अभिभावक

जब तक वैक्सीन नहीं लगे तब तक नहीं खुले स्कूल
राजस्थान सरकार द्वारा स्कूल खोलने का जो फैसला लिया गया है वह सरासर गलत है। छोटे बच्चों के अभी तो कोई वैक्सीन नहीं आई है। जब 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी बच्चों को एवं शिक्षकों को दोनों डोज लगे तत्पश्चात ही बड़े बच्चों के लिए भी स्कूल खोले जाने चाहिए। अत: सरकार से यही मांग है कि स्वविवेक से चर्चा कर पुन: इस निर्णय पर सोच समझकर परिवर्तन करे

राजेश अग्रवाल, अभिभावक

पहले सभी का वैक्सीनेशन
अभी एक साथ 1 से 12 तक के बच्चों को बुलाने पर कोरोना का खतरा बढ़ जाता है। अभी बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। ऐसे में तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए अभी विद्यालय नहीं खुलने चाहिए। शिक्षकों व विद्यार्थियों दोनों का वैक्सीनेशन हो जाने पर स्कूल खोले जाएं।

प्रीत जोशी, 9 वीं विद्यार्थी

सिर्फ एक दिन हो ऑफलाइन क्लास
स्कूल खुलना बहुत जरूरी है। ऑनलाइन शिक्षा से पूरा ज्ञान प्राप्त नहीं होता है। राजस्थान सरकार एसओपी जारी करे, जिसमें एक दिन ऑफलाइन क्लास हो और शेष ऑनलाइन हों। सभी शिक्षकों का टीकाकरण भी हो जाए।

रामाक्षी पानेरी, 12वीं विद्यार्थी