
35 लाख की लागत से निर्मित इस छात्रावास में रहेंगी वैज्ञानिक लड़कियां: अतिथियों ने की सराहना
उदयपुर. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के आर्थिक सहयोग से निर्मित राजस्थान कृषि महाविद्यालय स्थित कन्या छात्रावास के 35 नवनिर्मित कक्षों का का शुभारंभ शनिवार को हुआ। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उपमहानिदेशक डॉ. एसएन राठौड़ ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा भी उपस्थित थे उन्होने बताया की इस सुविधा से आरसीए की 80 अतिरिक्त छात्राओं को छात्रावास में रहने की सुविधा मिली है। इसके लिए उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित डीन आर.सी.ए. ने बताया कि 1.5 करोड़ रुपए की लागत से 35 नए कमरों का निर्माण किया गया है, जिनमें से कुछ कमरे डबल एवं कुछ ट्रिपल सीटेड है। पूर्णरूप से सुरक्षित इस छात्रावास में बालिकाओं को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। कॉमन रूम, टीवी, मैस, वाईफाई, वाटर कुलर इत्यादि इसमें सम्मिलित है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक, प्राध्यापकगण एवं छात्र छात्राए उपस्थित थे।
ध्वजारोहण कार्यक्रम आज
श्रीचारभुजा मन्दिर सेवा समिति, मोहली चौहट्टा कुम्हारवाड़ा, उदयपुर की ओर से रविवार सुबह मंदिर का ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा। समिति अध्यक्ष ने बताया कि सुबह 7.15 बजे हवन, 9.15 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा। सुबह 10 बजे समिति की ओर से प्रसादी का आयोजन होगा। इससे पहले आयोजन को लेकर समिति अध्यक्ष सुरेश प्रजापत की अध्यक्षता में उदयलाल, रामलाल, सोहनलाल, जगदीश, संजय एवं अन्य ने कार्ययोजना बनाई। शनिवार शाम को मंदिर परिसर में रात्रि जागरण व भजन संध्या में बड़ी संख्या में समाजजनों ने शिरकत की।
Published on:
17 Feb 2019 02:25 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
