
मौसमी बीमारियों ने 'अपनों पर उठाई उंगली... डेंगू और मलेरिया को लेकर विभाग ने की नई पहल
डॉ. सुशीलसिंह चौहान/ उदयपुर. मुस्तैदी भरे दावों के बावजूद क्षेत्र में जड़े जमा रही मौसमी बीमारियों के संकट ने चिकित्सा विभाग में 'अपनों को संदेह के घेरेÓ में ला खड़ा किया है। रोगियों की बढ़ती संख्या को लेकर विभाग अपने ही नुमाइंदों को शक भरी नजरों से देखने लगा है। एहतियात के तौर पर बरती जा रही सावधानियों को लेकर अब चिकित्सा विभाग ने क्रोस वेरीफिकेशन की नई पहल शुरू की है। यानी कि डेंगू व मलेरिया के लार्वा को खत्म करने एवं मच्छरों से बचाव के लिए निचले स्तर होने वाली गतिविधियों की अब उच्चाधिकारियों के स्तर पर जांच-पड़ताल होगी। क्रोस वेरीफिकेशन में मामला सही मिलने पर कार्मिकों की पीठ थपथपाई जाएगी। कार्रवाई के नाम पर गुमराह करने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कदम भी उठाए जाएंगे। संभाग स्तर पर सभी जिला मुख्यालयों को क्रोस वेरिफिकेशन के आदेश जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि पूर्व में सर्वे एवं विभागीय कार्रवाई के नाम पर निचले स्तर के कर्मचारी मौका स्थल की जो रिपोर्ट बनाकर दे देते थे। उसी को वैद्य मान लिया जाता था।
साफ पानी में डेंगू
वैज्ञानिक शोधों के अनुसार डेंगू का मच्छर साफ पानी में लार्वा के माध्यम से वंशवृद्धि करता है। फ्लावर पोट, टायर, कांच की बोतल, कूलर के पानी में कहीं भी इसकी उपस्थिति रहती है। मच्छर पर काले-सफेद डोट के कारण इसे 'टाइगर मोस्क्यूटोÓ भी कहा जाता है। खास बात यह है कि यह मच्छर लोगों को दिन में ही काटते हैं। रात में बंद कमरे में भी इन मच्छरों को काटने के लिए लाइट की रोशनी जरूरी होती है।
कहते हैं आंकड़े
जनवरी 2015 से अब तक उदयपुर संभाग में अब तक 137 लोगों को डेंगू रोग हुआ है। इसमें भी दिसम्बर 2017 तक इन रोगियों की संख्या 97 थी, जबकि जनवरी 2018 से अब तक 40 रोगियों को चिन्हित किया गया है। ग्राफ में एकाएक हुई वृद्धि को देखते हुए विभाग ने क्रोस वेरीफिकेशन का मार्ग चुना है।
चित्तौडग़ढ़ डेंगू जोन
(जनवरी 2018 से अब तक)
जिले का नाम चिन्हित डेंगू रोगी
चित्तौडग़ढ़ 29
उदयपुर 07
डूंगरपुर 02
राजसमंद 01
बांसवाड़ा 01
प्रतापगढ़ 00
सावधानी है जरूरी
मौसमी बीमारियों को लेकर विभाग में अलर्ट जारी किया हुआ है। विभागीय कार्मिकों की जिम्मेदारी तय करने के लिए क्रोस वेरीफिकेशन लागू किया है।
डॉ. ए.एन. माथुर, संयुक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
Published on:
23 Oct 2018 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
