
शालीमार एक्सप्रेस 13 जनवरी को रद्द, मैसूर की ट्रेन बदले मार्ग से चलेगी
रेलवे के दो रूट पर तकनीकी कार्य के चलते ट्रेनें प्रभावित रहेगी। प्रभावित ट्रेनों में उदयपुर से चलने वाली टे्रनें भी शामिल है। ऐसे में उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 13 जनवरी को रद्द रहेगी, वहीं उदयपुर-मैसूर ट्रेन बदले मार्ग से चलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि मध्य रेलवे की ओर से पुणे मण्डल पर सांगली-मिरज स्टेशन यार्ड के दोहरीकरण कार्य के कारण ब्लॉक किया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी। इसी तरह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से बिलासपुर मण्डल पर अनूपपुर स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इण्टर लॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है।
रेल प्रशासन की ओर से दोनों रेल सेवाओं के प्रभावित होने की जानकारी सार्वजनिक की गई है। इनके अलावा भी कुछ रेल सेवाएं प्रभावित हो रही है, लेकिन उदयपुर से जुड़ी दो रेल सेवाएं ही हैं, जिससे उदयपुर के यात्रियों पर असर पड़ेगा। उदयपुर के सिटी रेलवे स्टेशन और राणा प्रतापनगर रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में यात्री अन्य शहरों के लिए यात्रा की शुरुआत करते हैं। दोनों ट्रेनों के लिए बड़ी संख्या में यात्रियों की एडवांस बुकिंग है।
उदयपुर से जुड़ी ये ट्रेनें प्रभावित
- ट्रेन 19668 मैसूरू-उदयपुर एक्सप्रेस 18 जनवरी को मैसूरू से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया हुबली-गडग बायपास-होटगी-सोलापुर-दौंड-पुणे होकर चलेगी।
- गाड़ी संख्या 20971, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन 13 जनवरी को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन 14 जनवरी को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 14 जनवरी को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 18214, अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 15 जनवरी को रद्द रहेगी।
Published on:
09 Jan 2024 12:31 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
