
बिना एक्स-रे मशीन के लगा दिया सिलिकोसिस शिविर
उदयपुर. उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली एक दिवसीय दौरे पर कोटड़ा पहुंचे। उन्होंने कोटड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो दिवसीय दिव्यांग एवं सिलिकोसिस शिविर का निरीक्षण किया।
तेली ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटड़ा में निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के एक भी सिलिकोसिस मरीज शिविर में उपस्थित नहीं होने पर उपखंड अधिकारी नीलम लखारा से नाराजगी जाहिर की और कहा कि शिविर में सिलिकोसिस पीडि़त मरीज को सूचना के अभाव में देय सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। बेकरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बगैर एक्सरे मशीन के ही चिकित्सा विभाग द्वारा सिलिकोसिस जांच शिविर आयोजित कर दिया। गंभीर पीडि़त जांच करवा कर प्रमाणित होने की आस में बेकरिया पहुंचे लेकिन सिर्फ उनके आवेदन तैयार करने व सूची बनाने का कार्य ही किया गया। इस पर आदिवासी विकास मंच के दिलीप सालवी द्वारा जिला कलक्टर को फोन कर सभी हालात बताए। इस पर जिला कलक्टर ने तुरंत जिला स्वास्थ्य अधिकारी से बात की। इसके बाद मरीजों को एक्सरे के लिए गोगुन्दा ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई।
देवला बेकरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 60 श्रमिको का सिलिकोसिस पंजीकरण किया गया और 35 पीडि़तों की जांच के लिए गोगुन्दा हॉस्पिटल भेजा गया। वहीं 25 दिव्यांगों का पंजीकरण हुआ स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 दिव्यांग को प्रमाणित भी किया गया। कोटड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 218 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन कर 100 दिव्यांग को प्रमाण पत्र दिए गए।
प्रधान बोली-सीएचसी पर नहीं सुविधाएं
कोटड़ा प्रधान सुगना देवी खैर ने बताया कि आदिवासी इलाका होने एवं जिला मुख्यालय से 125 किमी दूरी होने के बावजूद कोटड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीते 4 साल से रेडियोग्राफर, एक्सरे मशीन, ऑपरेटर और महिला गायनिक के पद खाली पड़े हुए हैं। उप जिला ने जिला चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी से बातचीत के जरिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटड़ा एवं बेकरिया में रेडियोग्राफर एवं एक्सरे ऑपरेटर रिक्त पदों को 15 दिवस में जल्द भरने की बात कही।
Published on:
12 Feb 2022 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
