24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधु दर्शन यात्रा के लिए सहायता राशि तीन गुना बढ़ाई, सीएम भजनलाल ने दी सहमति

Sindhu Darshan Yatra Update : राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग ने सिंधु दर्शन यात्रा के लिए सहायता राशि तीन गुना बढ़ाई है। सीएम भजनलाल ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताई है। जानें नई सहायता राशि कितनी होगी।

2 min read
Google source verification
Sindhu Darshan Yatra Rajasthan Government increased Assistance amount three times CM Bhajan Lal gave approval

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा। फोटो पत्रिका

Sindhu Darshan Yatra Update : राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग ने सिंधु दर्शन यात्रा के लिए सहायता राशि तीन गुना बढ़ाई है। लेह-लद्दाख स्थित स्थल के लिए की जाने वाली सिंधु दर्शन यात्रा पर अभी तक यात्रियों को 15 हजार रुपए राशि पुनर्भरण की जाती है। राज्य सरकार यह राशि तिगुनी करने की तैयारी में है। इसको लेकर देवस्थान विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिस पर सीएम भजनलाल ने भी सहमति दी है। सिंधु दर्शन यात्रा की पुनर्भुगतान राशि तिगुनी करने का संकेत देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने उदयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया।

31 दिसम्बर तक आवेदन पेश करें

देवस्थान विभाग की सिन्धु दर्शन योजना के तहत लद्दाख स्थित सिन्धु दर्शन यात्रा के लिए राज्य के 200 तीर्थ यात्रियों को यात्रा पूर्ण करने के बाद अधिकतम 15 हजार रुपए प्रति यात्री आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना के तहत 31 अक्टूबर तक यात्रा सम्पन्न कर दो माह के दरमियान (31 दिसम्बर) तक आवेदन देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय में पेश कर सकते हैं।

वर्तमान में यात्रियों की पात्रता शर्तें

1- आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष हो व राजस्थान का मूल निवासी हो।
2- यात्रा स्वयं के स्तर से लद्दाख स्थित सिन्धु दर्शन तक करनी होगी।
3- वास्तविक व्यय का प्रमाण पत्र (टिकट, रसीद आदि) पेश करना होगा।
4- यात्रा पर हुए व्यय में अधिकतम 15 हजार प्रति यात्री देवस्थान विभाग देगा।
5- अनुदान प्राप्त करने के लिए पात्र यात्री को दावा तय प्रपत्र में ऑनलाइन/ऑफलाइन करना है
6- यात्री संख्या अधिक होने पर लॉटरी निकालने का प्रावधान है
7- लॉटरी में चयन होने पर पति-पत्नी दोनों अनुदान के पात्र होंगे।
8- एक परिवार से अधिकतम 3 जनों को अनुदान के लिए पात्र माना जाता है।
9- यात्रा में अनुदान जीवनकाल में एक ही यात्रा के लिए एक बार ही देय होगा।
10- योजना की जानकारी, आवेदन-पत्र और कार्यालय सूची देवस्थान की वेबसाइट पर।

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर यह प्रावधान, एक लाख रुपए प्रति यात्री सहायता

विदेश मंत्रालय से कराई जाने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए देवस्थान विभाग की ओर से 100 तीर्थ यात्रियों को एक लाख रुपए प्रति यात्री सहायता दी जाती है। यात्रा के बाद 2 माह के दरमियान आवदेन कर सकते हैं। यात्रा जुलाई से सितम्बर 2025 के बीच की जा सकती है। इस वर्ष की निर्धारित सीमा से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर चयन लॉटरी से करना तय किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग