scriptRoyal Wedding in Rajasthan: सिंगर नितिन मुकेश के छोटे बेटे नमन ने त्रिशोना के साथ लेकसिटी में लिए सात फेरे | Singer Nitin Mukesh Younger son naman wedding trishona udaipur | Patrika News
उदयपुर

Royal Wedding in Rajasthan: सिंगर नितिन मुकेश के छोटे बेटे नमन ने त्रिशोना के साथ लेकसिटी में लिए सात फेरे

Celeb Weddings: नमन के बड़े भाई नील नितिन मुकेश की शादी भी 2017 में उदयपुर में ही हुई थी। वे रुक्मिणी सहाय के साथ विवाह बंधन में बंधे थे।

उदयपुरNov 14, 2024 / 08:56 am

Alfiya Khan

Royal Wedding in Udaipur: उदयपुर। बॉलीवुड गायक नितिन मुकेश के छोटे बेटे नमन नितिन मुकेश ने उदयपुर में मंगेतर त्रिशोना सोनी के साथ सात फेरे लिए। शादी की सभी रस्मों में पिता नितिन मुकेश के साथ बड़े भाई नील नितिन मुकेश, उनकी पत्नी सहित पूरा परिवार व अन्य रिश्तेदार मौजूद रहे। गौरतलब है कि नमन के बड़े भाई नील नितिन मुकेश की शादी भी 2017 में उदयपुर में ही हुई थी। वे रुक्मिणी सहाय के साथ विवाह बंधन में बंधे थे।

संबंधित खबरें

mukesh

जमकर थिरके बड़े भाई-भाभी

शहर के एक रिजॉर्ट में नील नितिन मुकेश के भाई नमन की शादी के सभी कार्यक्रम हुए। हल्दी और संगीत में नील नितिन मुकेश अपनी पत्नी रूक्मिणी के साथ बॉलीवुड गानों पर जमकर थिरकते नजर आए। वहीं, पिता नितिन मुकेश ने भी गानों के साथ स्पेशल परफॉरमेंस दी।
mukesh
mukesh
छोटे भाई की शादी के लिए बड़े भाई व भाभी बारात लेकर गए। दूल्हे नमन ने जहां सफेद व हल्के गुलाबी रंग की शेरवानी, साफा पहन रखा था तो वहीं दुल्हन त्रिशोना भी इसी रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थी। दोनों की शादी के बाद भाई-भाभी सहित पिता व पूरे परिवार ने दोनों को आशीर्वाद दिया।

Hindi News / Udaipur / Royal Wedding in Rajasthan: सिंगर नितिन मुकेश के छोटे बेटे नमन ने त्रिशोना के साथ लेकसिटी में लिए सात फेरे

ट्रेंडिंग वीडियो