26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

six lane road in udaipur: ये आठ स्कूल आए चपेट में, तोड़ें जाएंगे इतने हिस्से

उदयपुर. राष्ट्रीय राज्यमार्ग आठ को सिक्स लेन में तब्दील करने का कार्य शुरू हो गया है।

2 min read
Google source verification

उदयपुर . राष्ट्रीय राज्यमार्ग आठ को सिक्स लेन में तब्दील करने का कार्य शुरू हो गया है। उदयपुर से खेरवाड़ा तक कई विद्यालय भवन एवं उनके परिसर इस कार्य की जद में आए गए हैं।
राजमार्ग विस्तार के चलते तीन स्कूलों का काफी हिस्सा ध्वस्त होगा जिससे वहां विद्यालय का संचालन संभव नहीं होगा जिससे विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावक चिंतित हैं। इसी तरह करीब छह विद्यालय का हिस्सा राजमार्ग में चला जाएगा, वहीं वे सडक़ से सट जाएंगे। ऐसे में अभिभावकों को बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता होने लगी है।

इधर, सडक़ का कार्य शुरू होने के साथ ही इन विद्यालयों में शिक्षण कार्य बाधित होने लगा है। भारी निर्माण मशीनरी एवं डम्परों की आवाजाही से विद्यार्थियों का स्कूल आना जाना खतरे से खाली नहीं है।

READ MORE: Patrika Impact: खबर से मची खलबली, एक्सक्वेटर व ट्रैक्टर ले भागे अवैध खननकर्ता, मिलीभगत को लेकर उठ रहे हैं इस तरह के सवाल

ये स्कूल हो रहे प्रभावित
- उप्रावि खरपीणा की चार दीवारी
- उप्रावि पाटिया का किचन शेड
- उप्रावि भागलाघाट चार दीवारी व एक कक्ष
- उमावि पडुना का किचन शेड
- उप्रावि लापा मोड़ चारदीवारी सहित कक्ष

प्रस्ताव बना रहे हैं, प्रशासन से सहयोग लेंगे
पीपली बी व बंजारिया स्कूलों के लिए जगह देखने एवं नए भवन निर्माण को लेकर प्रस्ताव बनाया जा रहा है। इनके अलावा करीब 6 प्राथमिक स्कूल का परिसर राजमार्ग में जा रहा है। शिक्षण कार्य बाधित नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन से सहयोग लेकर प्रयास करेंगे।
मधुसूदन व्यास, जिला शिक्षा अधिकारी द्वितीय

READ MORE: MLSU@UDAIPUR : बगैर कारण बताए सेवा समाप्त की थी, वीसी और डीन हाईकोर्ट में तलब, ये आरोप लगाए गए

ये भी पढ़ें- आंदोलन: चिकित्सकों ने बैठकों का किया बहिष्कार

उदयपुर. अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की ओर से जारी प्रदेशव्यापी आंदोलन के दूसरे चरण में मंगलवार को चिकित्सकों ने चिकित्सकीय एवं दिव्यांगों से जुड़े कार्यों को अंजाम दिया। शेष सभी राजकीय कार्यों का बहिष्कार किया।
इधर, संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. एसएल बामनिया ने बताया कि चिकित्सकों के साथ सरकार के दुव्र्यवहार के विरोध में सभी चिकित्सक आगामी 19 अक्टूबर को काली दीपावली मनाएंगे। गौरतलब है कि संगठन की ओर से गांधी जयंती से दूसरे चरण का असहयोग आंदोलन चलाया जा रहा है।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

ट्रेंडिंग