16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े परिवार में छोटी-छोटी बातें होती रहती है, हम फिर से जीत कर सरकार बनाएंगे : रावत

- उद्योग व वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत का उदयपुर दौरा - पत्रकारों से बातचीत में गिनाई सरकार की उपलिब्धयां

2 min read
Google source verification
बड़े परिवार में छोटी-छोटी बातें होती रहती है, हम फिर से जीत कर सरकार बनाएंगे : रावत

बड़े परिवार में छोटी-छोटी बातें होती रहती है, हम फिर से जीत कर सरकार बनाएंगे : रावत

उद्योग व वाणिज्य एवं देव स्थान विभाग मंत्री शंकुलता रावत ने कांग्रेस में चल रही अन्तर्कलह को नकारते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार ने कई बड़े काम किए हैं। उन्होंने कहा कि इससे जनता को इसका सीधा लाभ पहुंचा है। वे बोली कि हमारा बड़ा परिवार है, इसलिए ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती है। इसका चुनावों पर कोई असर नहीं होगा।कांग्रेस में चल रहे आपसी घमासान पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम एकजुट हैं, इस बार भी पूर्ण बहुमत से राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाएंगे। रावत ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के कार्यों का लाभ हर घर में मिल रहा है। उन्होंने बिजली के जीरो बिल, खेती किसानी के जीरो बिल, चिंरजीवी योजना में 25 से 30 लाख रुपए का लाभ मिलने, ओल्ड पेंशन योजना का लाभ मिलने की बात कहकर सरकार की योजनाएं गिनाई। इस दौरान राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त जगदीश राज श्रीमाली, विधायक प्रीति शक्तावत, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पंकज शर्मा व प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख मौजूद थे।

---------

जब बजट आया तो भाजपा ने भी तारीफ की थी...

मंत्री रावत ने कहा कि इस बार का जब बजट पेश किया गया तो भाजपा ने भी खड़े होकर तालियां बजाकर तारीफ की थी।

--------

हर मंदिर का इतिहास बताएंगे :उन्होंने देवदर्शन पदयात्रा पर चर्चा करते हुए कहा कि जयपुर से शुरू की गई इस यात्रा से हमारी परम्परा, संस्कृति, संस्कार व कला का आभास होता है। मोबाइल युग में युवा पीढी और आगे की पीढी में हमारे संस्कार लुप्त होते जा रहे हैं। इसे बच्चों व युवाओं तक पहुंचाने के लिए इसे शुरू किया गया है। सभी मंदिरों के दर्शन कर उनके संरक्षण व इतिहास पर काम हो रहा है। मंदिरों के इतिहास को लिखकर इसे मंदिरों पर चस्पा किया जाएगा। इससे हमारे संस्कार व धार्मिक सोच बनी रहेगी। मंदिरों को सुदृढ बनाने, नवीनीकरण के लिए बजट जारी किया गया है।

-----

लोग दर्शन कर प्रसन्न

मंत्री रावत ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा पर कहा कि जो लोग कभी प्लेन में नहीं बैठे वह बैठकर खुश थे, वरिष्ठजन सरकार की योजना से देशभर के दर्शन कर रहे हैं। प्रदेश में तय नए औद्योगिक क्षेत्र जल्द शुरू किए जाएंगे, जिससे राजस्थान के युवाओं को नौकरियां मिलेगी। उन्होंने उद्योग की कई योजनाओं को भी गिनाया।

------

यह भी कहा..- हर घर में बच्चाें को अपने ईश्वर के आगे सिर झुकाना सिखाएं ताकि कई प्रकार की आपराधिक गतिविधियाें पर अंकुश लगेगा, मोबाइल के इस दौर में संस्कारों से ही माता-पिता व दादा दादी से जुड़ाव बढ़ेगा।

- देवस्थानों की जमीनों पर अवैध कब्जों की जांच करवाने व इसके लिए सभी मंदिरों का सर्वे करवाने की बात कही। नंदन-कानन योजना के तहत देवस्थान की जमीनों पर पेड़ पौधे विकसित करने व तार फेंसिंग की बात कही।- बजट स्वीकृति के बाद सभी मंदिरों के रुके कार्य जल्द शुरू करवाएंगे।

- अमराई घाट पर टिकट लगाने की जांच करवाकर समाधान की बात कही।

- उन्होंने पुजारियों का वेतनमान बढ़ाने का कार्य करने पर चर्चा की।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग