भटेवर/खेरोदा. उदयपुर जिले के वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के भटेवर से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर शुक्रवार सुबह खेरोदा थाना पुलिस ने 301 किलो डोडा चूरा बरामद कर एक कार को जब्त किया। इससे पहले तस्कर नाकाबंदी के दौरान पुलिस और तस्करों में फायरिंग हुई। इसके बाद तस्कर भागने में सफल हो गए।
खेरोदा थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि कांस्टेबल रतन लाल जाट, राजेंद्र, कमलेश, भैरूलाल, रामदेव, प्रदीप सिंह, रणवीर सिंह, मुकेश जाट, कुलदीप गुर्जर, लीलाराम की टीम गठित कर सशस्त्र नाकाबंदी लगाई गई। इस दौरान मंगलवाड़ की तरफ से आई कार के चालक ने पुलिस की नाकाबंदी को देखकर स्पीड बढ़ा दी। इस दौरान रॉन्ग साइड से भागने का प्रयास किया। संदिग्ध गतिविधि लगने पर पुलिस ने कार का पीछा किया। कार नहीं रोकने पर पुलिस ने टायर पर फायर किया। टायर फटने के बाद बाईपास चौराहे के ओवरब्रिज से पहले तस्कर कार में से निकलकर हवाई फायर करते हुए भाग गए। पुलिस द्वारा कार की तलाशी लेने पर 17 प्लास्टिक के कट्टों में 301 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच डबोक थाना अधिकारी चैल सिंह को सौंपी है।
एक सप्ताह में दूसरी कार्रवाई
भटेवर से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर रात के अंधेरे में तस्करों द्वारा अवैध मादक पदार्थों की लगातार तस्करी की जा रही है। खेरोदा पुलिस ने एक सप्ताह में दूसरी कार्रवाई की है। इससे पूर्व पुलिस ने 1 क्विंटल 36 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा चूरा के साथ एक आरोपी को पकड़ा था।
दुर्घटना में घायल युवक की मौत
जावर माइंस. उदयपुर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीडी थाना क्षेत्र पडूना उपला खेड़ा फला में गुरुवार देर रात्रि को अहमदाबाद की ओर से आ रही कार ने अपने घर जा रहे मजदूर को चपेट में ले लिया। इससे राजू (28) पुत्र नाना गंभीर घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर एएसआई हिम्मत सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घायल को टीडी सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर एमबी अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।