प्रमोद सोनी/उदयपुर. शहर के कुम्हारों का भट्टा पर मैन रोड पर मंगलवार दोपहर सड़क के बीच कोबरा सांप के बैठे होने से सड़क पर एकाएक यातायात जाम हो गया। वाहनधारी सांप को देखकर रोड़ के समीप खड़े हो गए एवं कई बार रोड़ पर जाम लग गया। इस पर क्षेत्र के लोगोंं ने वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर के अध्यक्ष चमन सिंह चौहान को सूचना दी। सूचना पर हिम्मत सिंह राजावत लक्ष्मी लाल मौके पर पहुंच कर सड़क के बीच बैठे कोबरा सांप को रेस्क्यूू किया व सुरक्षित जंगल मे छोड़ा।